मसौढी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण को लेकर अब युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. एक और जहां टीकाकरण को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी तरफ से एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि पंचायत स्तर तक टीकाकरण हो सके.
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को कोरोना टीकाकरण को लेकर ट्रेनिंग दी गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी एएनएन पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को वैक्सीन लेने और कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी अनुमंडल के संकुल संसाधन केंद्र पर कैचअप प्रशिक्षण की शुरुआत
मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में आज स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में सभी एएनम को कोविड टीकाकरण को लेकर ट्रेनिंग दी गई. गांव-गांव में उनकी जिम्मेवारी तय की गई है कि कोविड जांच को लेकर किस तरह से युद्ध स्तर पर काम करेंगे.