पटना: लोकसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण के बाद अब जदयू में विधानसभा के 243 प्रभारियों का प्रशिक्षण चल रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद संगठन को मजबूत करने के लिए नई टीम तैयार की गई है और उसके प्रशिक्षण का महाअभियान चल रहा है. जिससे पार्टी को धारदार बनाया जा सके. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय में विस प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर, पार्टी को मजबूत करने पर जोर
कई वरिष्ठ नेता मौजूद
जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हाल ही में बनाई गई 243 विधानसभा प्रभारियों की नई टीम का प्रशिक्षण हो रहा है. प्रशिक्षण के माध्यम से सरकार के कार्यक्रमों के साथ पार्टी के सिद्धांत और पार्टी की रणनीति से प्रभारियों को लैस किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तो मौजूद हैं. साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.
"संगठन पार्टी का तलवार होता है और उसे धारदार बनाने के लिए पार्टी यह सब कवायद कर रही है"- अजय आलोक, जदयू प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: विधानसभा प्रभारियों को JDU दफ्तर में दिए गए व्यक्तित्व विकास के टिप्स
पार्टी का प्रशिक्षण अभियान
विधानसभा चुनाव के बाद जिस प्रकार से पार्टी का प्रदर्शन हुआ, उसके बाद पार्टी ने पूरी ताकत संगठन को मजबूत करने में लगा दिया है. हर स्तर पर पार्टी की नई टीम तैयार की गई है और लगातार उसके प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है.