पटना: आईजीआईएमएस में मोटापा कम करने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया.
यह भी पढ़ें- पटनाः IGIMS में पहली बार हुई टेम्पोरोमैंडिबुलर ज्वाइंट अंकेलोसिस की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन
प्रत्यय अमृत ने कोरोना काल में बिहार के डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा "जब हम विभाग में आए थे तो अस्पताल में बहुत से सामानों का अभाव था. इसके वाबजूद हमारे डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज करते रहे. ज्यादा उम्र के डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करने से पीछे नहीं हटे. हम ऐसे कोरोना योद्धा को सैल्यूट करते हैं."
"बिहार में हमारे संस्थान ने मोटापा कम करने के लिए होनेवाले सर्जरी की शुरुआत की है. बैरिएट्रिक सर्जरी हमारे यहां सस्ते दर पर की जा रही है. अन्य अस्पताल में यह सर्जरी जहां 1- 2 लाख रुपए में होती है. यहां मात्रा 50- 60 हजार में होती है."- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस
गौरतलब है कि प्रशिक्षण शिविर में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल के साथ-साथ कोलकाता से आए मशहूर बैरिएट्रिक सर्जन ओम तांती भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बढ़ते मोटापे के समस्या पर चर्चा की गई और सर्जरी के बारे में जानकारी दी गई.