ETV Bharat / state

पटना में किसानों को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान का उठा रहे लाभ

पटना के मसौढ़ी में किसानों को तकनीक से लैस कृषि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान से जुड़कर बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं. पढ़ें खबर...

तकनीक से लैस कृषि का प्रशिक्षण
तकनीक से लैस कृषि का प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:46 AM IST

पटनाः राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के द्वारा पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने के साथ ही आत्मनिर्भर (Training For Farmers To Became Aatmnirbhar) बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी इलाके में पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान में प्रशिक्षण के साथ ही किसानों को रोजगार भी मुहैया करवाई जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहार के किसान को पराली जलाने से मिलेगी मुक्ति, बायोचार बढ़ा रहा मिट्टी की उर्वरा शक्ति

कृषि कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने किसान को खेती के साथ पशुपालन को आधुनिकीकृत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए किसान खेती के साथ-साथ बकरी पालन, मुर्गी और मछली पालन (Animal and Fisheries Training In masaurhi) की तरफ भी रुख करें. इससे न सिर्फ किसानों की स्थिति मजबूत होगी बल्कि वे दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं.

किसानों को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण

भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के तहत अब हर युवा, किसान, महिलाएं, स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़े हैं. मसौढ़ी अनुमंडल के बेलदारीचक स्थित पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान किसानों को इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रोक के बावजूद खेतों में पराली जला रहे किसान, दूषित हो रही आबोहवा

आयोजित कार्यक्रम के मौके पर ग्रामश्री हॉट के सीईओ आस्था सिंह ने कहा कि इस संस्थान में लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है और उन्हें रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाता है. उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह पहला ऐसा संस्थान है जो सरकार के दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के साथ अन्य योजनाओं के तहत इन्हें तकनीकी कृषि का ज्ञान देता है. यहां प्रशिक्षण के बाद किसानों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ताकि वह अपना रोजगार कर सके.

बड़ी संख्या में लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़कर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. वे भी अब समझने लगे हैं कि पारंपरिक खेती में ज्यादा मुनाफा नहीं है. लिहाजा तकनीक से लैश कृषि के साथ अन्य माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के द्वारा पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने के साथ ही आत्मनिर्भर (Training For Farmers To Became Aatmnirbhar) बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी इलाके में पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान में प्रशिक्षण के साथ ही किसानों को रोजगार भी मुहैया करवाई जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहार के किसान को पराली जलाने से मिलेगी मुक्ति, बायोचार बढ़ा रहा मिट्टी की उर्वरा शक्ति

कृषि कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने किसान को खेती के साथ पशुपालन को आधुनिकीकृत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए किसान खेती के साथ-साथ बकरी पालन, मुर्गी और मछली पालन (Animal and Fisheries Training In masaurhi) की तरफ भी रुख करें. इससे न सिर्फ किसानों की स्थिति मजबूत होगी बल्कि वे दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं.

किसानों को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण

भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम के तहत अब हर युवा, किसान, महिलाएं, स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़े हैं. मसौढ़ी अनुमंडल के बेलदारीचक स्थित पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान किसानों को इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रोक के बावजूद खेतों में पराली जला रहे किसान, दूषित हो रही आबोहवा

आयोजित कार्यक्रम के मौके पर ग्रामश्री हॉट के सीईओ आस्था सिंह ने कहा कि इस संस्थान में लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है और उन्हें रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाता है. उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह पहला ऐसा संस्थान है जो सरकार के दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के साथ अन्य योजनाओं के तहत इन्हें तकनीकी कृषि का ज्ञान देता है. यहां प्रशिक्षण के बाद किसानों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ताकि वह अपना रोजगार कर सके.

बड़ी संख्या में लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़कर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. वे भी अब समझने लगे हैं कि पारंपरिक खेती में ज्यादा मुनाफा नहीं है. लिहाजा तकनीक से लैश कृषि के साथ अन्य माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

patna news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.