पटना: इन दिनों बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी शुरू हो चुका है. प्रशिक्षु जीएनएम की छात्राओं ने सचिवालय गेट के सामने रिजल्ट प्रकाशन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रशिक्षु जीएनएम बिहार के विभिन्न जिलों से पटना पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने मुकेश सहनी को भी किया था फोन, दिया था उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर!
छात्राओं ने किया प्रदर्शन
सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि वे लोग जीएनएम का प्रशिक्षण सरकारी कॉलेज से ले रही हैं, लेकिन अभी तक द्वितीय वर्ष का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है.