पटनाः ट्रेन से तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौक है. रेलवे आपके लिए सस्ता पैकेज में यह ऑफर लाया है, जिसका लाभ उठाना चाहिए. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की पूर्वी जोन से पहली बार 'देखो अपना देश के तहत' भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियायत दामों में ज्योतिर्लिंग यात्रा का दर्शन कराएगी. बहुत ही कम कीमत में तीर्थ यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने आज केरल की पहली वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
12 दिन का रहेगा सफरः शुक्रवार को आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पटना में इसकी जानकारी दी गई. क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह पहली बार भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह ज्योतिर्लिंग यात्रा 11 रात और 12 दिन का है. उज्जैन महाकालेश्वर व ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन, नासिक श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं सिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी.
ज्योतिर्लिंग दर्शन योजनाः राजेश कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ी है. जो ज्योतिर्लिंग दर्शन योजना कराई जाएगी, वह ईस्ट जोन में पहली बार भारत गौरव से यात्रा करने के लिए यात्रियों को मौका मिल रहा है. इस ट्रेन में जितनी बोगियां लगी है, सब नई है और यह पूरी बोगी में सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. फुल एसी के साथ-साथ इसमें स्लीपर क्लास के भी बोगी लगाए गए हैं. स्लीपर क्लास की बोगी इतनी अच्छी है कि जो लोग भी इस भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करेंगे उनको काफी अच्छा अनुभव होगा.
बिहार से 21 मई को ट्रेन रवाना होगीः यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से चलेगी और 21 मई को किऊल, बरौनी, जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन होते हुए पाटलिपुत्र पटना पहुंचेगी. 21 को ही यहां से भारत गौरव ट्रेन यात्रियों को लेकर निकलेगी. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, रात्रि विश्राम, स्नान और तैयार होने के लिए जगह और परिवहन की तमाम सुविधाएं दी जा रही है. स्लीपर क्लास से यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति ₹20060 रखा गया है. थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने वाले यात्री को एक ₹31800 प्रति व्यक्ति देना होगा. सेकंड एसी क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को ₹41600 प्रति व्यक्ति देना है.
सारी सुविधाएं मिलेंगीः श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सुबह दोपहर और रात का भोजन, साथ ही साथ सुबह शाम में चाय और घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की भी व्यवस्था की गई है. कोचों में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. सेकंड एसी और थर्ड एसी क्लास की बोगी फुल हो गई है. सिर्फ स्लीपर क्लास की बोगी बची हुई है, जो भी इच्छुक लोग ज्योतिर्लिंग यात्रा का दर्शन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग यात्रा कर सकते हैं.
होटल में ठहरने की व्यवस्थाः उन्होंने बताया कि यह यात्रा 20 मई से कोलकाता से खुलेगी जो पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए पटना होते हुए जाएगी. जो भी इच्छुक दर्शनार्थी ज्योतिर्लिंग यात्रा का दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए काफी अच्छा पैकेज आईआरसीटीसी के तरफ से निकाला गया है. काफी अच्छे ट्रेन से दर्शन कराया जा रहा है और यह पहली बार है कि जो भी यात्री दर्शन के लिए जाएंगे. उनको होटल में ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी. पहले धर्मशाला में व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस बार होटलों में व्यवस्था की गई है. इससे लोगों को घूमने में और ठहरने में भी काफी अच्छा अनुभव होगा.
"पहली बार ट्रेन से ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने का पैकेज लाया गया है, जिसमें सस्ते दर में कई सारी सुविधाएं दी जा रही है. 11 रात और 12 दिनों का सफर काफी अच्छा होने वाला है. 20 मई को पटना से ट्रेन खुलेगी, जो 21 मई को विभिन्न स्टेशन होते हुए पटना से रवाना होगी. 31 मई तक ट्रेन फिर वापस आ जाएगी. इसमें तीर्थ यात्रियों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बुकिंग कराने के लिए पटना, भागलपुर, रांची और कोलकता में संपर्क किया जा सकता है." - राजेश कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी