ETV Bharat / state

बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का असर: इन ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट - Train burnt at stations in bihar

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में कई जगह हिंसात्मक प्रदर्शन हुआ. युवा आंदोलनकारियों ने ट्रेनों में आग (Train burnt at stations in bihar) लगा दी. जिसके चलते रेल रूट पर यातायात ठप हो गया. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. कई ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर-

बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का असर
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का असर
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:05 PM IST

पटना : भारतीय सेना में अग्निपथ योजना को लेकर पूरे बिहार में जबर्दश्‍त विरोध (protest against Agnipath scheme) हो रहा है. युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्‍सर से लेकर मुंगेर तक, सहरसा से लेकर नवादा तक, सिवान से छपरा तक हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर भारतीय रेल है. जिसकी वजह से रेल रूट प्रभावित (Train cancelled due to protest) हुआ है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

प्रदर्शन के नाम पर जलाई गईं ट्रेन की बोगियां: बिहार के कई स्टेशनों पर प्रदर्शन के नाम पर यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. बोगियां धधकने लगीं. छात्र एवं युवा रेलवे पटरियों, नेशनल हाइवे पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनपुर बाईपास भी जाम किया गया है. इससे ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. वहीं, कुछ जिलों में नेशनल हाइवे पर भी प्रदर्शन किया गया है, जिसके चलते यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई है.

रेल रूट प्रभावित, यातायात ठप: बवाल से ट्रेनों के परिचालन से भी बुरा असर पड़ा है. कई ट्रेनें जगह जगह कई घंटे तक खड़ी रहीं. भारी प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा रद्द कर दिया गया है. आप भी अगर इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें.

इन ट्रेनों के परिचालन पर असर


19038 बापूरधाम मोतिहारी में 11.10 बजे
13022 सेमरा में 11.20 बजे से,
12558 सगौली में 11.35 बजे से,
05258 मझौलिया में 11.30 बजे से,
12557 मुजपफरपुर में 11.35 बजे से,
০5257 मुजफ्फरपुर में 12.20 बजे से,
15910 दलसिंहसराय में 09.27 बजे,
12204 समस्तीपुर में 10.04 बजे से,
15098 उजियारपुर में 10.05 बजे से,
15231 बछवारा में 10.45 बजे से,
15553 बरौनी में 10.55 बजे से,
05204 खुदीरामबोस पूसा में 11.34 बजे से,
17007 बरौनी में 11.30 बजे से,
28181 खगड़िया में 10.20 बजे से,
03316 लखमिनिया में 10.40 बजे से,
13228 बेगूसराय में 11.10 बजे से,
15623 न्यू बरौनी जं. में 10.50 बजे से,
13206 बरौनी में 11.20 बजे से,
03474 उमेशनगर में 10.30 बजे से,
12802 दुर्गावती में 1044 बजे से,
19483 डीडीयू में 10.55 बजे से,
03672 सासाराम में 10.25 बजे से प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण ट्रेन मूल रूप से प्रभावित हुई है.


रद्द की गई ट्रेनें :
1. गाड़ी संख्या 13250 भभुआरोड-पटना एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
৪. गाड़ी संख्या 05243 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर - सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
13. गाड़ी संख्या 0525 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
14. गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
15, गाड़ी संख्या 03340 गया- पटना पैसेंजर स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 03365 पटना- गया पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
18. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा- लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल
19, गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
20. गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर -रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
21. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
22. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल

आंशिक समापन :
1. 05244 समस्तीपुर -सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में,
2. 05239 पूर्णिया जं. -सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधेपुरा में,
3. 05276 समस्तीपुर -सहरसा डेमू् पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में,
4. ০5258 नरकटियागंज- मुजफफरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में,
5. 15284 जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मानसी में हुआ है.


बता दें कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम लॉन्‍च करने की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत इच्‍छुक युवाओं का 4 वर्षों के लिए सशस्‍त्र बलों में भर्तियां की जाएंगी. जिसके खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. अभी भी बिहार में कई जगह बवाल चल रहा है.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवातकेंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : भारतीय सेना में अग्निपथ योजना को लेकर पूरे बिहार में जबर्दश्‍त विरोध (protest against Agnipath scheme) हो रहा है. युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्‍सर से लेकर मुंगेर तक, सहरसा से लेकर नवादा तक, सिवान से छपरा तक हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर भारतीय रेल है. जिसकी वजह से रेल रूट प्रभावित (Train cancelled due to protest) हुआ है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

प्रदर्शन के नाम पर जलाई गईं ट्रेन की बोगियां: बिहार के कई स्टेशनों पर प्रदर्शन के नाम पर यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. बोगियां धधकने लगीं. छात्र एवं युवा रेलवे पटरियों, नेशनल हाइवे पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनपुर बाईपास भी जाम किया गया है. इससे ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. वहीं, कुछ जिलों में नेशनल हाइवे पर भी प्रदर्शन किया गया है, जिसके चलते यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई है.

रेल रूट प्रभावित, यातायात ठप: बवाल से ट्रेनों के परिचालन से भी बुरा असर पड़ा है. कई ट्रेनें जगह जगह कई घंटे तक खड़ी रहीं. भारी प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा रद्द कर दिया गया है. आप भी अगर इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें.

इन ट्रेनों के परिचालन पर असर


19038 बापूरधाम मोतिहारी में 11.10 बजे
13022 सेमरा में 11.20 बजे से,
12558 सगौली में 11.35 बजे से,
05258 मझौलिया में 11.30 बजे से,
12557 मुजपफरपुर में 11.35 बजे से,
০5257 मुजफ्फरपुर में 12.20 बजे से,
15910 दलसिंहसराय में 09.27 बजे,
12204 समस्तीपुर में 10.04 बजे से,
15098 उजियारपुर में 10.05 बजे से,
15231 बछवारा में 10.45 बजे से,
15553 बरौनी में 10.55 बजे से,
05204 खुदीरामबोस पूसा में 11.34 बजे से,
17007 बरौनी में 11.30 बजे से,
28181 खगड़िया में 10.20 बजे से,
03316 लखमिनिया में 10.40 बजे से,
13228 बेगूसराय में 11.10 बजे से,
15623 न्यू बरौनी जं. में 10.50 बजे से,
13206 बरौनी में 11.20 बजे से,
03474 उमेशनगर में 10.30 बजे से,
12802 दुर्गावती में 1044 बजे से,
19483 डीडीयू में 10.55 बजे से,
03672 सासाराम में 10.25 बजे से प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण ट्रेन मूल रूप से प्रभावित हुई है.


रद्द की गई ट्रेनें :
1. गाड़ी संख्या 13250 भभुआरोड-पटना एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
৪. गाड़ी संख्या 05243 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर - सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
13. गाड़ी संख्या 0525 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
14. गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
15, गाड़ी संख्या 03340 गया- पटना पैसेंजर स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 03365 पटना- गया पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
18. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा- लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल
19, गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
20. गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर -रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
21. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
22. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल

आंशिक समापन :
1. 05244 समस्तीपुर -सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में,
2. 05239 पूर्णिया जं. -सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधेपुरा में,
3. 05276 समस्तीपुर -सहरसा डेमू् पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में,
4. ০5258 नरकटियागंज- मुजफफरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में,
5. 15284 जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मानसी में हुआ है.


बता दें कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम लॉन्‍च करने की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत इच्‍छुक युवाओं का 4 वर्षों के लिए सशस्‍त्र बलों में भर्तियां की जाएंगी. जिसके खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. अभी भी बिहार में कई जगह बवाल चल रहा है.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवातकेंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.