ETV Bharat / state

'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर रिलीज, निरहुआ-अक्षरा और श्रुति राव का दिखा जलवा - Dinesh Lal Yadav Nirahua

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, अक्षरा सिंह और श्रुति राव की नई फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयाग राज में की गई है.

सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज
सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:10 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अक्सर चर्चा में रहने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshra Singh) की इसमें शानदार कमेस्ट्री नजर आ रही है. साथ में श्रुति राव भी कमाल की लग रही हैं. यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिग स्केल पर हुआ है.

ये भी पढ़ें - भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'

सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज: फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म के जरिए जल्द ही दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव का धमाल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलने वाला है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. जिनके विजन से एक और शानदार फिल्म निकल कर आई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में हैं निरहुआ: फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जो अपने स्तर से कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं. हालांकि हर तरह से किये गये प्रयास में विफल ही होते हैं. इसी चक्कर में फिल्म में निरहुआ के पिता का दो बीघा जमीन भी बिक जाता है. इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार भोजपुरी अदाकरा अक्षरा सिंह निभा रही हैं. इस फिल्म में एक बाहर वाली के किरदार में भोजपुरी अदाकरा श्रुति राव निभाती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं भोजपुरी खलनायक संजय पांडे भी एक अहम रोल में दिख रहे हैं. इधर इस ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में ऐसे बहुत सारे चीज हैं, जो फिल्म को रोचक बनाते हुए नजर आ रहे हैं या यूं कहें कि फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' काफी साफ-सुथरी और पारिवारिक के साथ ही भरपूर मनोरंजन वाली फिल्म है. इस बात का दावा फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा कर चुके हैं. अब देखना यह है कि उनका दावा कितना सच होता है. इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा.

ट्रेलर में झलक रहा काफी मासूमियत: इधर, फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' के गाने भी दिल छू लेने वाले हैं, तो इस पूरे फिल्म के संवाद में काफी मासूमियत दिखाई देती है. इस फिल्म की सह निर्माता अनिता शर्मा और पद्म सिंह है. इसके साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव के साथ ही संजय पांडेय, संजय महानंद, मनोज टाइगर, पद्म सिंह, प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इस पूरे फिल्म में म्यूजिक मधुकर आनंद का है.

फिल्म की लिरिक्स प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील, विनय निर्मल का है. इस फिल्म के कहानीकार राकेश त्रिपाठी है. साथ ही पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. इन लोगों के साथ ही डीओपी आर आर प्रिंस और साहिल अंसारी हैं. इस पूरे फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में किया गया है.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh MMS Video: अक्षरा सिंह का एक और वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

पटना: भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अक्सर चर्चा में रहने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshra Singh) की इसमें शानदार कमेस्ट्री नजर आ रही है. साथ में श्रुति राव भी कमाल की लग रही हैं. यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बिग स्केल पर हुआ है.

ये भी पढ़ें - भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'

सबका बाप अंगूठा छाप का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज: फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस फिल्म के जरिए जल्द ही दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव का धमाल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलने वाला है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. जिनके विजन से एक और शानदार फिल्म निकल कर आई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में हैं निरहुआ: फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जो अपने स्तर से कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं. हालांकि हर तरह से किये गये प्रयास में विफल ही होते हैं. इसी चक्कर में फिल्म में निरहुआ के पिता का दो बीघा जमीन भी बिक जाता है. इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार भोजपुरी अदाकरा अक्षरा सिंह निभा रही हैं. इस फिल्म में एक बाहर वाली के किरदार में भोजपुरी अदाकरा श्रुति राव निभाती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं भोजपुरी खलनायक संजय पांडे भी एक अहम रोल में दिख रहे हैं. इधर इस ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में ऐसे बहुत सारे चीज हैं, जो फिल्म को रोचक बनाते हुए नजर आ रहे हैं या यूं कहें कि फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' काफी साफ-सुथरी और पारिवारिक के साथ ही भरपूर मनोरंजन वाली फिल्म है. इस बात का दावा फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा कर चुके हैं. अब देखना यह है कि उनका दावा कितना सच होता है. इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा.

ट्रेलर में झलक रहा काफी मासूमियत: इधर, फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' के गाने भी दिल छू लेने वाले हैं, तो इस पूरे फिल्म के संवाद में काफी मासूमियत दिखाई देती है. इस फिल्म की सह निर्माता अनिता शर्मा और पद्म सिंह है. इसके साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव के साथ ही संजय पांडेय, संजय महानंद, मनोज टाइगर, पद्म सिंह, प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इस पूरे फिल्म में म्यूजिक मधुकर आनंद का है.

फिल्म की लिरिक्स प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील, विनय निर्मल का है. इस फिल्म के कहानीकार राकेश त्रिपाठी है. साथ ही पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. इन लोगों के साथ ही डीओपी आर आर प्रिंस और साहिल अंसारी हैं. इस पूरे फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में किया गया है.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh MMS Video: अक्षरा सिंह का एक और वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.