ETV Bharat / state

Patna Traffic Alert: राजधानी में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, ट्रैफिक एसपी ने की बैठक

राजधानी पटना में इन दिनों जाम की समस्या काफी बनी रहती है. इससे निपटने को लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने डीटीओ और ई-रिक्शा ऑटो चालक संघ के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी रूटों पर निर्धारित संख्या में ई-रिक्शा चलाने को लेकर सुझाव दिया गया. इसके साथ ही जाम से निपटने के लिए कई और प्रस्ताव रखे गए.

जाम की समस्या से निपटने के लिए बैठक करते ट्रैफिक एसपी
जाम की समस्या से निपटने के लिए बैठक करते ट्रैफिक एसपी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:13 PM IST

पटना में जाम की समस्या से निपटने के लिए

पटना: राजधानी पटना में जाम की समस्या (Jam Problem In Patna) आए दिन बनी रहती है. जिसके कारण कई लोगों के ट्रेन, फ्लाइट छूट जाते हैं. कई बार मरीजों को भी हॉस्पिटल तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी लेट हो जाता है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है. जिसको देखते हुए आज ट्रेफिक एसपी पटना एवं डीटीओ और ई रिक्शा ऑटो चालक संघ के साथ एक बैठक की गई. जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- Patna News: चौड़ा होगा दीघा-आशियाना मोड़, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

जाम की समस्या को लेकर बैठक: बता दें कि जाम की समस्या को देखते हुए ट्रेफिक एसपी पटना के नेतृत्व में कई अहम सुझाव दिए गए हैं, जिसमें गोला रोड मोर से दानापुर गोला तक अनुमानित 500 रिक्शा चलेंगे. वहीं आईजीआईएमएस मोर से आईजीआईएमएस के अंदर परिसर और आसपास के क्षेत्र में 500 ई-रिक्शा चलेंगे. गांधी मैदान से पटना सिटी और पूर्व दरवाजा पश्चिम दरवाजा तक 1500 निर्धारित किए गए हैं.

सभी रुटों पर ई-रिक्शा का निर्धारण: आशियाना दीघा मोड़ से कुर्जी तक 500 और आशियाना दीघा मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे तक 500 और आशियाना दीघा मोर से रामनगरी मोर और आगे आशियाना कॉलोनी एनटीपीसी कॉलोनी तक 500 ई-रिक्शा चलाया जाएगा. जगदेव पथ के आलू अनुसंधान केंद्र होते हुए फुलवारीशरीफ टमटएम पड़ाव तक 500 और सगुना मोर दानापुर स्टेशन 1000, सीडीए बिल्डिंग से नाला रोड बाजार समिति तक 500 ई-रिक्शा का परिचालन होगा.

निर्धारित संख्या में चलेंगी ई-रिक्शा: गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी तक 300, राजेंद्र नगर से फ्लाईओवर दक्षिणी भाग से मलाही पकड़ी तक 400 और भूतनाथ रोड मोड़ से दक्षिण मुन्ना चौक और आगे नई बाईपास तक 400 ई-रिक्शा का निर्धारण किया है. वहीं स्टेशन से आरएन सिंह मोर तक 600 और सगुना मोर से दानापुर स्टेशन तक 1000 ई-रिक्शा निर्धारित किए गए हैं.

कई सड़कों पर लगा बैन: कई रोड को प्रतिबंधित भी किए गए हैं. जिसमें डाकबंगला से डुमरा चौकी बेली रोड और न्यू बाईपास जीरोमाइल से फुलवारी गोलंबर तक तथा ओल्ड बायपास आरएन सिंह मोर से अगम कुआं तक एवं गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक कोतवाली से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक जीपीओ से स्टेशन वाले रास्ते गोरिया टोली से स्टेशन की ओर एवं सीडीए बिल्डिंग से स्टेशन तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

"आए दिन पटना में जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको देखते हुए आज ई-रिक्शा और ऑटो चालक संघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व सहमति से कई निर्णय लिए गए हैं. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके."- पूरन कुमार झा, ट्रैफिक एसपी

"सिर्फ ई रिक्शा और ऑटो चालक को ही जाम की समस्या के लिए ना ठहराया जाए. कई जगह अतिक्रमण और होडिंग के माध्यम से भी जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है. स्टेशन परिसर में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा जाना प्रतिबंधित है. इससे भी जाम की समस्या बनी रहती है. इसलिए कई अहम कदम उठाने पड़ेंगे. तभी जाकर जाम से निजात मिल सकेगा. साथ-साथ समय-समय पर बैठक भी होती रहनी चाहिए."- राजकुमार झा, महासचिव, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार

पटना में जाम की समस्या से निपटने के लिए

पटना: राजधानी पटना में जाम की समस्या (Jam Problem In Patna) आए दिन बनी रहती है. जिसके कारण कई लोगों के ट्रेन, फ्लाइट छूट जाते हैं. कई बार मरीजों को भी हॉस्पिटल तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी लेट हो जाता है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है. जिसको देखते हुए आज ट्रेफिक एसपी पटना एवं डीटीओ और ई रिक्शा ऑटो चालक संघ के साथ एक बैठक की गई. जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- Patna News: चौड़ा होगा दीघा-आशियाना मोड़, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

जाम की समस्या को लेकर बैठक: बता दें कि जाम की समस्या को देखते हुए ट्रेफिक एसपी पटना के नेतृत्व में कई अहम सुझाव दिए गए हैं, जिसमें गोला रोड मोर से दानापुर गोला तक अनुमानित 500 रिक्शा चलेंगे. वहीं आईजीआईएमएस मोर से आईजीआईएमएस के अंदर परिसर और आसपास के क्षेत्र में 500 ई-रिक्शा चलेंगे. गांधी मैदान से पटना सिटी और पूर्व दरवाजा पश्चिम दरवाजा तक 1500 निर्धारित किए गए हैं.

सभी रुटों पर ई-रिक्शा का निर्धारण: आशियाना दीघा मोड़ से कुर्जी तक 500 और आशियाना दीघा मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे तक 500 और आशियाना दीघा मोर से रामनगरी मोर और आगे आशियाना कॉलोनी एनटीपीसी कॉलोनी तक 500 ई-रिक्शा चलाया जाएगा. जगदेव पथ के आलू अनुसंधान केंद्र होते हुए फुलवारीशरीफ टमटएम पड़ाव तक 500 और सगुना मोर दानापुर स्टेशन 1000, सीडीए बिल्डिंग से नाला रोड बाजार समिति तक 500 ई-रिक्शा का परिचालन होगा.

निर्धारित संख्या में चलेंगी ई-रिक्शा: गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी तक 300, राजेंद्र नगर से फ्लाईओवर दक्षिणी भाग से मलाही पकड़ी तक 400 और भूतनाथ रोड मोड़ से दक्षिण मुन्ना चौक और आगे नई बाईपास तक 400 ई-रिक्शा का निर्धारण किया है. वहीं स्टेशन से आरएन सिंह मोर तक 600 और सगुना मोर से दानापुर स्टेशन तक 1000 ई-रिक्शा निर्धारित किए गए हैं.

कई सड़कों पर लगा बैन: कई रोड को प्रतिबंधित भी किए गए हैं. जिसमें डाकबंगला से डुमरा चौकी बेली रोड और न्यू बाईपास जीरोमाइल से फुलवारी गोलंबर तक तथा ओल्ड बायपास आरएन सिंह मोर से अगम कुआं तक एवं गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक कोतवाली से डाकबंगला होते हुए स्टेशन तक जीपीओ से स्टेशन वाले रास्ते गोरिया टोली से स्टेशन की ओर एवं सीडीए बिल्डिंग से स्टेशन तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

"आए दिन पटना में जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको देखते हुए आज ई-रिक्शा और ऑटो चालक संघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व सहमति से कई निर्णय लिए गए हैं. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके."- पूरन कुमार झा, ट्रैफिक एसपी

"सिर्फ ई रिक्शा और ऑटो चालक को ही जाम की समस्या के लिए ना ठहराया जाए. कई जगह अतिक्रमण और होडिंग के माध्यम से भी जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है. स्टेशन परिसर में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा जाना प्रतिबंधित है. इससे भी जाम की समस्या बनी रहती है. इसलिए कई अहम कदम उठाने पड़ेंगे. तभी जाकर जाम से निजात मिल सकेगा. साथ-साथ समय-समय पर बैठक भी होती रहनी चाहिए."- राजकुमार झा, महासचिव, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.