पटना: राजधानी में शुक्रवार को भी प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई जारी रही. परिवहन विभाग ने 53 वाहनों को जब्त किया. प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अबतक 197 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं, 151 वाहन जब्त किए गए हैं.
परिवहन विभाग के मुताबिक सघन जांच अभियान के चौथे दिन वाहन प्रदूषण जांच अभियान में कुल 240 वाहनों की जांच की गई. जिनमें से 40 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. जबकि प्रदूषण फैलाने वाले 53 वाहनों को जब्त कर लिया गया. इस चेकिंग अभियान को लेकर पटनावासियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ऑन द स्पॉट हो रहा प्रदूषण जांच
पटना के धनकी मोड़, करबिगहिया, राजवंशी नगर और बेली रोड में परिवहन विभाग की टीम ने वाहन प्रदूषण की जांच की. मोबाइल पॉल्यूशन वैन के जरिए ऑन द स्पॉट वाहनों की जांच की जा रही है. गड़बड़ी पाए जाने वाले वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: लालू को जेल से निकलने के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने अदालत से मांगा समय
बैन हुए 15 साल पुराने वाहन
बता दें कि पटना में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. जबकि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए पटना में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में मैजिक, ऑटो, पिकअप वैन, सिटी बस और जुगाड़ वाहनों के प्रदूषण की जांच की जा रही है.