पटना: परिवहन विभाग राजधानी में वाहनों के ओवर स्पीड को लेकर एक्शन में है. इसको लेकर विभाग ने पटना के सभी फ्लाईओवर पर स्पीड गन और वॉकी टॉकी से लैस ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने का फैसला किया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेली रोड, फ्रेजर रोड के साथ ही दूसरी जगहों पर भी स्पीडिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं. जिसको लेकर विभाग के निर्देश पर शनिवार से स्पीड ट्रेन से लैस जवान सभी जगहों पर तैनात किए जाएंगे. जो स्पीड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: पटना : प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल
क्विक रिस्पांस टीम हटाएगी जाम
परिवहन विभाग के सचिव ने कहा कि शहर में जाम की समस्या और सड़क दुर्घटना को लेकर ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया गया है. शहर के विभिन्न जगहों पर जाम लगने के वजह का पहचान करें. वहीं, जेपी सेतु के दोनों तरफ ट्रैफिक अधिकारी को तैनात किया जाएगा. वहां कोई दुर्घटना होने पर क्विक रिस्पांस टीम तुरंत पहुंच कर जाम हटाएगी.