पटना: मसौढ़ी स्टेशन रोड से तारेगना गांव जाने वाले रास्ते में बुधवार को ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया. जिसकी वजह से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर भी पलट गया. जिसको लेकर घंटों मोहल्ले की बिजली गुल हो गई. सूचना पर बिजली विभाग मौके पर पहुंची और मामले को दुरुस्त करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना: जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने की दर्जनों राउंड फायरिंग
"एक मोबाइल कंपनी के द्वारा ट्रांसफार्मर से बिजली लाने के लिए अपना पोल गाडा था. उसी में एक ईंट लदा ट्रैक्टर टकरा गया और पोल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बिजली के खंभे में टकराने के बाद फरार हो गया. वहीं, बिजली जल्द ही सुचारू रूप से चला दिया जाएगा."- जितेंद्र कुमार, जेईई, बिजली विभाग
आवागमन में हो रही परेशानी
जानकारी के मुताबिक ईंट से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर के बिजली पोल से टकराने के बाद पोल तो क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही बिजली के तार उलझकर सडक पर आ चुका है. बिजली विभाग उसे दुरूस्त करने में जुटा है. लेकिन क्षतिग्रस्त पोल मोबाइल कंपनी का पोल कहकर बिजली बिभाग ने पल्ला झाडते हुए अपने को किनारा कर लिया है. वहीं क्षतिग्रस्त पोल सडक पर ऐसे ही पडा है जिससे आवागमन मे लोगों की परेशानी हो रही है.