पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) नियंत्रण में है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ( Bihar Government ) की ओर से लोगों को लगातार रियायत दी जा रही है. अनलॉक-4 ( Unlock-4 ) में लोगों को छूट दी गई है. कला संस्कृति विभाग (Art Culture Department) ने बिहार के सभी संहग्रहालय को पर्यटकों को घूमने के लिए खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार संग्रहालय की 'वर्चुअल टूर' की योजना फेल, विभागीय मंत्री को जानकारी तक नहीं
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम का जायजा लिया. हमने देखा कि पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइंस सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि लंबे समय के बाद संग्रहालय खुले हैं. ऐसे में लोग अधिक संख्या में म्यूजियम घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. म्यूजियम प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है. संग्रहालय आने वाले पर्यटकों को सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को म्यूजियम परिसर में जाने की इजाजत दी जाती है. निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार म्यूजियम परिसर हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है. ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Corona Effect: अंतरराष्ट्रीय स्तर के म्यूजियम के सौंदर्य पर लगा ग्रहण, मेंटेनेंस का कार्य ठप
वहीं म्यूजियम प्रशासन का कहना है कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए जब परिसर में लोगों की संख्या डेढ़ सौ से ऊपर हो जाती है तो फिर कुछ देर के लिए लोगों को अंदर आने की इजाजत नहीं मिलती है. जैसे ही कुछ लोग बाहर निकलते हैं फिर लोगों को अंदर आने की इजाजत दी जाती है. हर दीर्घा में सुरक्षाकर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करवाएं.
यह भी पढ़ें: बोले CM नीतीश- 'बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्ट करने की योजना यूनिक'
वहीं, संग्रहालय घूमने आए लोगों ने बताया कि लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि जल्द सभी चीजें खुले और हम बाहर जाकर घूम सकें. आज संग्रहालय घूमने के लिए पहुंचे हैं. जबकि छोटे बच्चे को लेकर म्यूजियम भ्रमण करने पहुंची महिला ने बताया कि घर में हम लंबे समय से कैद से हो गए थे. ऐसे में बच्चों को लेकर आज संग्रहालय पहुंचे हैं. घूमने में मजा आएगा और बच्चों को रोचक जानकारियां भी मिलेंगी.