ETV Bharat / state

मंत्री नारायण प्रसाद का दावा- 'पर्यटन स्थल को विकसित करने की योजना तैयार, विभाग ने शुरू किया मुआयना' - etv bharat

बिहार में पर्यटन स्थल (Tourist Places in Bihar) को विकसित करने की योजना बिहार सरकार ने बना ली (Plan ready to develop tourist destination in Bihar) है. जिसकी जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है, बहुत जल्द ही विभिन्न जगहों से पर्यटक स्थल पर जाने की सुविधा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद
बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:16 PM IST

पटना: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने दावा किया है कि बिहार के अधिकांश पर्यटन स्थल को चिन्हित कर लिया गया है. सरकार ने इन सभी को विकसित करने की योजना भी बना ली है. फिलहाल, बोधगया, वैशाली और पटना गुरुद्वारा में लाइट और साउंड का काम चल रहा है. उसके साथ-साथ बाल्मीकि नगर में भी कार्य चल रहा है. साथ ही बांका के ओढ़नी झील के पास पर्यटन विभाग रेस्टोरेंट का भी निर्माण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- इको टूरिज्म से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय जैव विविधता का भी होगा संरक्षण

''साथ-साथ पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में भी कई पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा. इसको लेकर विभाग ने डीपीआर भी तैयार कर लिया है. कोरोना को लेकर कुछ कार्य में विलंब जरूर हुआ है. लेकिन हम लोग लगातार बिहार में पर्यटन स्थल का मुआयना (Tourist spot inspection in Bihar) कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों ने भी पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए कई जगहों पर कार्य शुरू कर दिया है.''- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार

नारायण प्रसाद ने कहा कि अब जितनी भी पुरानी गाड़ी पर्यटन विभाग के पास है, उसकी मरम्मत करने का भी आदेश दे दिया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से ही पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर जाने की सुविधा मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. बहुत जल्द अब पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड से भी पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए अलग से चार पहिया वाहन की व्यवस्था करेगी. जिससे बिहार में राजगीर, नालंदा, बोधगया, वैशाली, वाल्मीकि नगर जैसे जगहों में जाने में पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि बांका के ओढ़नी झील को पूरी तरह से विकसित करने की योजना तैयार हो चुकी है और वहां कार्य शुरू हो गया है. हम चाहते हैं कि बड़ी संख्या में जो पर्यटक बिहार में आते हैं, उन्हें सुविधा मिले इसको लेकर पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है और बहुत जल्द ही विभिन्न पर्यटक स्थल पर जाने की सुविधा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर्य, मणिचक तालाब घाट का होगा सौंदर्यीकरण : नारायण साह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने दावा किया है कि बिहार के अधिकांश पर्यटन स्थल को चिन्हित कर लिया गया है. सरकार ने इन सभी को विकसित करने की योजना भी बना ली है. फिलहाल, बोधगया, वैशाली और पटना गुरुद्वारा में लाइट और साउंड का काम चल रहा है. उसके साथ-साथ बाल्मीकि नगर में भी कार्य चल रहा है. साथ ही बांका के ओढ़नी झील के पास पर्यटन विभाग रेस्टोरेंट का भी निर्माण कर रहा है.

ये भी पढ़ें- इको टूरिज्म से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय जैव विविधता का भी होगा संरक्षण

''साथ-साथ पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में भी कई पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा. इसको लेकर विभाग ने डीपीआर भी तैयार कर लिया है. कोरोना को लेकर कुछ कार्य में विलंब जरूर हुआ है. लेकिन हम लोग लगातार बिहार में पर्यटन स्थल का मुआयना (Tourist spot inspection in Bihar) कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों ने भी पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए कई जगहों पर कार्य शुरू कर दिया है.''- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार

नारायण प्रसाद ने कहा कि अब जितनी भी पुरानी गाड़ी पर्यटन विभाग के पास है, उसकी मरम्मत करने का भी आदेश दे दिया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से ही पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर जाने की सुविधा मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. बहुत जल्द अब पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड से भी पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए अलग से चार पहिया वाहन की व्यवस्था करेगी. जिससे बिहार में राजगीर, नालंदा, बोधगया, वैशाली, वाल्मीकि नगर जैसे जगहों में जाने में पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि बांका के ओढ़नी झील को पूरी तरह से विकसित करने की योजना तैयार हो चुकी है और वहां कार्य शुरू हो गया है. हम चाहते हैं कि बड़ी संख्या में जो पर्यटक बिहार में आते हैं, उन्हें सुविधा मिले इसको लेकर पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है और बहुत जल्द ही विभिन्न पर्यटक स्थल पर जाने की सुविधा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर्य, मणिचक तालाब घाट का होगा सौंदर्यीकरण : नारायण साह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.