पटनाः बिहार में आजादी की 75वें वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के अवसर पर पूरे एक वर्ष तक आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जाएगा. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर से आजादी के महोत्सव की शुरुआत होगी. 1 साल तक बिहार में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन पर्यटन विभाग की तरफ से किया जाएगा. जिसका समापन अगले साल 15 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ेंः अमृत महोत्सव: CRPF जवानों की साइकिल रैली दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना
मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा पूरे वर्ष अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत 17 सितम्बर 2021 को 07.00 बजे पूर्वाह्न में इको पार्क पटना से की जाएगी. पूरे एक साल चलने वाले कार्यक्रमों के तहत आम जनता को आजादी के महत्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वृत्त, महात्मा गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह एवं लोक नायक जयप्रकाश नारायण के योगदान के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
'पूरे वर्ष सोशल मीडिया पर अमृत महोत्सव का अभियान चलाया जायेगा. साथ ही माह सितम्बर 2021 से अगस्त 2022 तक आयोजित किये जाने वाले मेला-महोत्सव में स्टाॅल के माध्यम से अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार होगा. अक्टूबर 2021 में भितिहरवा आश्रम, पश्चिम चम्पारण अथवा गाॅधी संग्रहालय, पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चम्पारण यात्रा से संबधित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में कवि सम्मेलन का अयोजन होगा'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री
इसके अलावा सोशल मिडिया पर ऑनलाईन सृजनात्मक लेख का आयोजन, दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर लाला टोला, सिताब दियारा से मांझी तक स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों के द्वारा ‘‘साईकिल मार्च’’ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि नवम्बर 2021 में दिनांक 10 नवम्बर 2021 को छठ पूजा के शुभ अवसर पर दीघा घाट से दीदारगंज घाट तक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना के जहाज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार, नालंदा के स्थानीय विद्यालय के छात्रों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों के द्वारा कुण्डलपुर, जैन मंदिर से नालंदा अवषेष तक ‘‘हेरिटेज वाक’’ का आयोजन किया जायेगा.दिसम्बर 2021 में बिहार के पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक विरासतों से संबंधित स्थलों के उपर ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा
नारायण प्रसाद ने बताया कि जनवरी 2022 में पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में पतंग उत्सव का आयोजन, कंगन घाट, पटना सिटी में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाष पर्व 2022 के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम वीरों से संबंधित फोटो प्रदर्षनी, बोधगया में स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम वीरों से संबंधित फोटो प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
फरवरी 2022 में राजगीर स्थित ग्लास ब्रीज से जू सफारी तक एन0सी0सी0 कैडेटों एवं विद्याथिर्यों के द्वारा नेचर वाक. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के पुण्यतिथि के अवसर पर 28 फरवरी 2022 को राजेन्द्र स्मृति संग्रहालय में श्रद्वा सुमन कार्यक्रम होगा.
मार्च 2022 में फीट इंडिया फ्रीडम रन- बेतिया, पष्चिमी चम्पारण में मंत्री, पर्यटन के नेतृत्व में नेचर वाक का आयोजन किया जायेगा। 7 मार्च 2022 को शहीद स्मारक, पटना में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सेनानियों को श्रद्वा सुमन अर्पित करना. सासाराम में स्थानीय विद्यालय के छात्रों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों के द्वारा ‘‘हेरिटेज वाक’’ का आयोजन किया जायेगा. बोधगया में गुरूपा पहाड़ी पर विद्यालय के छात्रों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों के द्वारा हेरिटेज वाक का आयोजन किया जायेगा.
अप्रैल 2022 में कैमूर जिला के कैमूर पहाड़ी स्थित जल प्रपात के निकट विद्यालय के छात्रों एवं एन0सी0सी0 कैडेटों के द्वारा नेचर वाक का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
मई 2022 में ऑनलाईन सोशल मीडिया के माध्यम, फोटो प्रदर्शनी एवं सीतामढ़ी महोत्सव में स्टाॅल के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
जून 2022 में बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
जुलाई 2022 में श्रावणी मेला में स्टाॅल के माध्यम से मुंगेर, बांका एवं सुल्तानगंज में स्टाॅल के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी पहुंचा SSB जवानों का दल, अमृत महोत्सव को लेकर असम से दिल्ली के लिए निकली है साइकिल रैली
वहीं, अगस्त 2022 में पर्यटक सूचना केन्द्र, राजगीर में स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम वीरों से संबंधित फोटो प्रदर्षनी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.