ETV Bharat / state

बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं, नए पर्यटन केंद्र होंगे विकसित- पर्यटन मंत्री - tourism in bihar

पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा कि बिहार का पर्यटन विभाग का एक ब्रांड एंबेसडर होगा जो फिल्म या खेल की दुनिया की कोई बड़ी हस्ती होगी. इसके जरिए पर्यटकों को बिहार पर्यटन की तरफ आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

जिवेश मिश्र, पर्यटन मंत्री
जिवेश मिश्र, पर्यटन मंत्री
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:27 PM IST

पटनाः कोविड-19 के कारण खस्ताहाल हो रहे बिहार के पर्यटन विभाग और पर्यटन से जुड़े लाखों लोगों की स्थिति सुधारने में सरकार जुट गई है. नए पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र ने दावा किया है कि एक साथ कई कार्य योजना पर काम शुरू हो रहा है. जिससे ना सिर्फ पर्यटन उद्योग पटरी पर आएगा बल्कि बिहार को इससे एक बड़ा राजस्व प्राप्त होगा.

कोविड-19 के कारण बेपटरी हुई बिहार की पर्यटन व्यवस्था को रफ्तार देने की तैयारी हो रही है. कोविड-19 से बिहार के पर्यटन उद्योग प्रभावित नहीं हुआ बल्कि इस उद्योग से जुड़े लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. चाहे वह छोटे दुकानदार हों, होटल व्यवसायी या फिर परिवहन से जुड़े लोग. तमाम लोगों की आजीविका पर बड़ा असर पड़ा है.

बयान देते पर्यटन मंत्री जिवेश मिश्र

'नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे'
बिहार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए नए प्लान के तहत काम हो रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा पर्यटकों की संख्या के मामले में देश भर में बिहार का 14 वां स्थान है. इस लिहाज से इसे और बेहतर करने के लिए नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे.

'धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है जिसमें बिहार अग्रणी है. वहीं, बिहार के पर्यटन विभाग में ब्रांड पार्टनर को जोड़ने की तैयारी हो रही है, जो बिहार के पर्यटन स्थलों का देश और विदेश में प्रचार प्रसार करेंगे. इससे विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी'- जीवेश मिश्र, पर्यटन मंत्री

पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने की कोशिश
बता दें कि अब धीरे-धीरे कई पर्यटन स्थल खोले जा रहे हैं. लेकिन अब भी पर्यटकों की संख्या पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाई है. जाहिर तौर पर जब तक बस ट्रेन और हवाई सेवाएं पूरी तरह खुल नहीं जाती तब तक इस उद्योग पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच बिहार का पर्यटन विभाग नए आइडिया और नई कार्य योजना के तहत पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा है.

पटनाः कोविड-19 के कारण खस्ताहाल हो रहे बिहार के पर्यटन विभाग और पर्यटन से जुड़े लाखों लोगों की स्थिति सुधारने में सरकार जुट गई है. नए पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र ने दावा किया है कि एक साथ कई कार्य योजना पर काम शुरू हो रहा है. जिससे ना सिर्फ पर्यटन उद्योग पटरी पर आएगा बल्कि बिहार को इससे एक बड़ा राजस्व प्राप्त होगा.

कोविड-19 के कारण बेपटरी हुई बिहार की पर्यटन व्यवस्था को रफ्तार देने की तैयारी हो रही है. कोविड-19 से बिहार के पर्यटन उद्योग प्रभावित नहीं हुआ बल्कि इस उद्योग से जुड़े लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. चाहे वह छोटे दुकानदार हों, होटल व्यवसायी या फिर परिवहन से जुड़े लोग. तमाम लोगों की आजीविका पर बड़ा असर पड़ा है.

बयान देते पर्यटन मंत्री जिवेश मिश्र

'नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे'
बिहार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए नए प्लान के तहत काम हो रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा पर्यटकों की संख्या के मामले में देश भर में बिहार का 14 वां स्थान है. इस लिहाज से इसे और बेहतर करने के लिए नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे.

'धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है जिसमें बिहार अग्रणी है. वहीं, बिहार के पर्यटन विभाग में ब्रांड पार्टनर को जोड़ने की तैयारी हो रही है, जो बिहार के पर्यटन स्थलों का देश और विदेश में प्रचार प्रसार करेंगे. इससे विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी'- जीवेश मिश्र, पर्यटन मंत्री

पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने की कोशिश
बता दें कि अब धीरे-धीरे कई पर्यटन स्थल खोले जा रहे हैं. लेकिन अब भी पर्यटकों की संख्या पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाई है. जाहिर तौर पर जब तक बस ट्रेन और हवाई सेवाएं पूरी तरह खुल नहीं जाती तब तक इस उद्योग पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच बिहार का पर्यटन विभाग नए आइडिया और नई कार्य योजना के तहत पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.