पटनाः दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में गए बिहार के सभी लोग की पहचान हुई है. इसके लिए राज्य सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमिटी के गठन किया गया. जो स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करेगी.
तबलीगी जमात में गए लोगों की हुई पहचान
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जिले में तैनात सिविल सर्जनों को भेजे संदेश में कहा है कि वे अपने जिले के इन लोगों से संपर्क कर और उन्हें क्वारन्टाइन में तत्काल भेजें. साथ ही हर व्यक्ति के सैंपल को लेकर इनकी जांच कराई जाए.
हर व्यक्ति की कराई जाए जांच
वहीं, संजय कुमार ने बताया कि आज तक कोरोना के कुल 24 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. बुधवार को दो मरीजों में पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें 1 गया की रहने वाली महिला है. जो दुबई से आई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा में जो भी अधिकारी परेशानी कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही है.
सिवान के सिविल सर्जन को किया गया सस्पेंड
इसी संदर्भ में आज सिवान के सिविल सर्जन को विभाग की ओर से सस्पेंड किया गया है. सिविल सर्जन पर आरोप है कि उनके ओर से ऐसी चिट्ठी लिखी गई थी. जो कोविड-19 के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के विपरीत था.