ETV Bharat / state

आखिर कहां है 'सीताराम'...,बिहार में क्यों मचा है हड़कंप, पढ़ें बिहार की बड़ी खबर - Etv Bharat Bihar

बिहार के भागलपुर निवासी सीताराम झा पाकिस्तान की कैद में थे. पाकिस्तान के अनुसार सीताराम झा को 31 अगस्त 2004 को पाकिस्तान की जेल से रिहा करके भारत को सौंप दिया गया था. जबकि, भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग के अनुसार किसी सीता राम झा नामक कैदी को वापस नहीं सौंपा गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, आखिर सीता राम कहां चले गये...

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:28 PM IST

1. आखिर कहां है 'सीताराम'...पाकिस्तान कह रहा-2004 में वापस किया, सरकार कह रही- मिला ही नहीं!
बिहार के भागलपुर निवासी सीताराम झा पाकिस्तान की कैद में थे. पाकिस्तान के अनुसार सीताराम झा को 31 अगस्त 2004 को पाकिस्तान की जेल से रिहा करके भारत को सौंप दिया गया था. जबकि, भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग के अनुसार किसी सीता राम झा नामक कैदी को वापस नहीं सौंपा गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, आखिर सीता राम कहां चले गये...

2. VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY
फिल्मी गाना 'न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन..' तो जरूर सुने होंगे लेकिन अब इसका उदाहरण भी देख लीजिए. बिहार के नालंदा (Video Viral In Nalanda) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. नालंदा स्टेशन के सामने एक अधेड़ उम्र से 21 साल की प्रेमी ने खुलेआम प्यार का इजहार किया. प्रेमी ने भी लोगों के सामने ही प्रेमिका की मांग भर दी. देखे वीडियो...

3. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सेटेलाइट फोन मिलने से हड़कंप, PHQ ने जारी किया अलर्ट
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अलर्ट जारी (Alert of Bihar Police Headquarters) किया है. सीमावर्ती जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिलों में सेटेलाइट फोन मिलने की सूचना है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

4.सहरसा में बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बाजार में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO
सहरसा में बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Serial Firing Case) जैसी घटना हुई है. बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने घूम-घूमकर फायरिंग की है. जिससे इलाक में भय और तनाव का माहौल है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

5. JDU एमएलसी गुलाम गौस के विवादित बोल- 'भारत में जितने मुसलमान हैं पहले हिंदू थे'
विधान परिषद एनेक्सी में दलित अति पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श का (JDU MLC Ghulam Gaus Praised PM Narendra Modi) आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर अतिथि जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि भारत में जितने मुसलमान हैं वो पहले हिन्दू थे. कार्यक्रम में उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर...

6. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

7. छह साल में 12 किलो कंप्लेन, चौंकिए मत! यह एक किसान की शिकायत वाली गठरी का वजन है
लोगों की शिकायतों पर प्रशासनिक अमला कैसे कार्रवाई करता है, इसका अंदाजा मथुरा के एक किसान चरण की गठरी देखकर हो जाएगा. पिछले 6 साल से चरण सिंह जमीन से जुड़े विवाद में न्याय की आस लेकर अफसरों का चक्कर काट रहा है. अब हालत यह है कि उसकी शिकायतों के पुलिंदे का वजन 12 किलो (farmer carrying 12 kg complaint letter) से अधिक हो गया है. जब भी सरकारी दफ्तर आता है, लोग घेरकर उससे इसका कारण जानना चाहते हैं.

8. भाजपा साथ में थी तो शराबबंदी ठीक था, अब गलता लग रहा हैः पंचायती राज मंत्री
बिहार के पंचायती राज मंत्री ने शराबबंदी को लेकर भाजपा (Bharatiya Janata Party) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि 'शराबबंदी ठीक है' उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि जिस समय भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थी उस समय शराबबंदी ठीक लग रहा था लेकिन अब वहीं शराबबंदी ठीक नहीं लग रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

9. युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल,बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजन कर रहे हैं पिटाई
मोतिहारी में युवक को बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video of Tied Man In Motihari) हुआ है. जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक को रस्सी से बांधकर उसे पीटा जा रहा है. जिसके दर्द से वह जोर-जोर से छोड़ने को लेकर गुहार लगा रहा है.

10. बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO
बेतिया में तमंचे पर रात भर ऑर्केस्ट्रा डांसर ने डांस किया (Bar Girls Dance With Weapons In Bettiah) जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

1. आखिर कहां है 'सीताराम'...पाकिस्तान कह रहा-2004 में वापस किया, सरकार कह रही- मिला ही नहीं!
बिहार के भागलपुर निवासी सीताराम झा पाकिस्तान की कैद में थे. पाकिस्तान के अनुसार सीताराम झा को 31 अगस्त 2004 को पाकिस्तान की जेल से रिहा करके भारत को सौंप दिया गया था. जबकि, भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग के अनुसार किसी सीता राम झा नामक कैदी को वापस नहीं सौंपा गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, आखिर सीता राम कहां चले गये...

2. VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY
फिल्मी गाना 'न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन..' तो जरूर सुने होंगे लेकिन अब इसका उदाहरण भी देख लीजिए. बिहार के नालंदा (Video Viral In Nalanda) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. नालंदा स्टेशन के सामने एक अधेड़ उम्र से 21 साल की प्रेमी ने खुलेआम प्यार का इजहार किया. प्रेमी ने भी लोगों के सामने ही प्रेमिका की मांग भर दी. देखे वीडियो...

3. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सेटेलाइट फोन मिलने से हड़कंप, PHQ ने जारी किया अलर्ट
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अलर्ट जारी (Alert of Bihar Police Headquarters) किया है. सीमावर्ती जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जिलों में सेटेलाइट फोन मिलने की सूचना है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

4.सहरसा में बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बाजार में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO
सहरसा में बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Serial Firing Case) जैसी घटना हुई है. बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने घूम-घूमकर फायरिंग की है. जिससे इलाक में भय और तनाव का माहौल है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

5. JDU एमएलसी गुलाम गौस के विवादित बोल- 'भारत में जितने मुसलमान हैं पहले हिंदू थे'
विधान परिषद एनेक्सी में दलित अति पिछड़े और पसमांदा मुसलमानों की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श का (JDU MLC Ghulam Gaus Praised PM Narendra Modi) आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर अतिथि जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि भारत में जितने मुसलमान हैं वो पहले हिन्दू थे. कार्यक्रम में उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को लेकर चिंता जाहिर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर...

6. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

7. छह साल में 12 किलो कंप्लेन, चौंकिए मत! यह एक किसान की शिकायत वाली गठरी का वजन है
लोगों की शिकायतों पर प्रशासनिक अमला कैसे कार्रवाई करता है, इसका अंदाजा मथुरा के एक किसान चरण की गठरी देखकर हो जाएगा. पिछले 6 साल से चरण सिंह जमीन से जुड़े विवाद में न्याय की आस लेकर अफसरों का चक्कर काट रहा है. अब हालत यह है कि उसकी शिकायतों के पुलिंदे का वजन 12 किलो (farmer carrying 12 kg complaint letter) से अधिक हो गया है. जब भी सरकारी दफ्तर आता है, लोग घेरकर उससे इसका कारण जानना चाहते हैं.

8. भाजपा साथ में थी तो शराबबंदी ठीक था, अब गलता लग रहा हैः पंचायती राज मंत्री
बिहार के पंचायती राज मंत्री ने शराबबंदी को लेकर भाजपा (Bharatiya Janata Party) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि 'शराबबंदी ठीक है' उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि जिस समय भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थी उस समय शराबबंदी ठीक लग रहा था लेकिन अब वहीं शराबबंदी ठीक नहीं लग रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

9. युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल,बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजन कर रहे हैं पिटाई
मोतिहारी में युवक को बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video of Tied Man In Motihari) हुआ है. जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक को रस्सी से बांधकर उसे पीटा जा रहा है. जिसके दर्द से वह जोर-जोर से छोड़ने को लेकर गुहार लगा रहा है.

10. बेतिया में तमंचे पर डिस्को: हाथ में देसी कट्टा.. भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती रही डांसर, देखें VIDEO
बेतिया में तमंचे पर रात भर ऑर्केस्ट्रा डांसर ने डांस किया (Bar Girls Dance With Weapons In Bettiah) जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.