ETV Bharat / state

जानें छठ पूजा का मुहूर्त, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 3:40 PM IST

बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

1. Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

2. नवादा में छठ पर्व के दौरान फटा गैस सिलेंडर, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी
नवादा में छठ पर्व में शामिल होने एक परिवार अपने पैतृक आवास पहुंचा था. परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक छठ पूजा करने में जुटे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इससे परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोग जख्मी (Many injured due to cylinder explosion) हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

3. छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा.

4. पटना में सियासी परिवार में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है छठ पर्व, मंत्री अशोक चौधरी सुबह से तैयार कर रहे प्रसाद
पटना के बड़े राजनेताओं और मंत्रियों के घर भी धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है. इसे सभी लोग न सिर्फ शामिल हुए हैं, बल्कि पूजा करने में घर के सदस्यों का हाथ भी बंटा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने परिवार के साथ छठ पर्व मना (CM Nitish Kumar Celebrating Chhath with family) रहे हैं. किस सियासी परिवार में कैसे मनाया जा रहा छठ पर्व उस पर यहां एक नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

5. Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

6. सहरसा में छठ घाट में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
छठ घाट साफ करने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची की गहरी पानी में डूब जाने से मौत (Girl died due to drowning in Chhath Ghat) हो गई. घाट साफ करने के बाद नदी में नहाने जाने के दौरान अचानक पैर फिसल जाने से बच्ची गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई.

7. Chhath Puja 2022: समस्तीपुर के इस गांव में महिलाएं नहीं, पुरुष करते हैं छठ महापर्व
समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में छठ पूजा (Chhath Puja in Raghunathpur Village) को लेकर एक अलग ही परंपरा देखने को मिलती है. इस गांव में छठ व्रती महिलाएं नहीं ब्लकि पुरूष होते हैं. ऐसा इस गांव में कई सालों से होता आ रहा है. छठ पूजा का उपवास परिवार के पुरूष द्वारा रखा जाता है और सूर्य देवता को वह अर्घ्य देकर इसे आस्था के साथ निभाते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. छठमय हुआ मोतिहारी सेंट्रल जेल, दो मुस्लिम महिला समेत 112 कैदी कर रहे हैं छठ
मोतिहारी में मुस्लिम महिलाओं ने छठ पूजा की (Muslim women performed Chhath Puja in Motihari) है. सेंट्रल जेल में बंद इन कैदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है.

9. 'नेताओं के मन से चुनाव हारने का डर खत्म, इसलिए बिहार की है ये दुर्दशा'- PK
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के 29वें दिन लौरिया प्रखंड के गबनाहा में एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आधे लोग भाजपा के डर से लालू को वोट दे रहे हैं, आधे लोग लालू के डर से भाजपा को. दोनों को फ्री का वोट लेने की आदत पड़ गई है. उन्हें पता है कि जब चुनाव आएगा तो जाति-धर्म की बात कर के वोट ले लेंगे. आप जब शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, सड़क के लिए वोट देंगे, तब जाकर विकास होगा. हमको दल बना कर नेता नहीं बनना है, हमें अच्छी राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करनी है.

10. जहानाबाद एसडीओ ने छठ गीत गाकर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं, देखें VIDEO
बिहार में छठ की धूम के बीच जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार छठ गीत (Chhath geet) गाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वो लोगों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि पदाधिकारी हर नौके पर गाना गाते हुए लोगों को मनमोहित करते हैं.

1. Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

2. नवादा में छठ पर्व के दौरान फटा गैस सिलेंडर, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी
नवादा में छठ पर्व में शामिल होने एक परिवार अपने पैतृक आवास पहुंचा था. परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक छठ पूजा करने में जुटे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इससे परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोग जख्मी (Many injured due to cylinder explosion) हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

3. छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का महत्व
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा.

4. पटना में सियासी परिवार में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है छठ पर्व, मंत्री अशोक चौधरी सुबह से तैयार कर रहे प्रसाद
पटना के बड़े राजनेताओं और मंत्रियों के घर भी धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है. इसे सभी लोग न सिर्फ शामिल हुए हैं, बल्कि पूजा करने में घर के सदस्यों का हाथ भी बंटा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने परिवार के साथ छठ पर्व मना (CM Nitish Kumar Celebrating Chhath with family) रहे हैं. किस सियासी परिवार में कैसे मनाया जा रहा छठ पर्व उस पर यहां एक नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

5. Chhath Puja 2022: आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, जानें छठ पूजा का मुहूर्त
बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस छठ पूजा (Chhath Puja 2022 In Bihar) का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को 'पहला अर्घ्य' दिया जाएगा. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए 'संध्या अर्घ्य' देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है.

6. सहरसा में छठ घाट में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
छठ घाट साफ करने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची की गहरी पानी में डूब जाने से मौत (Girl died due to drowning in Chhath Ghat) हो गई. घाट साफ करने के बाद नदी में नहाने जाने के दौरान अचानक पैर फिसल जाने से बच्ची गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौत हो गई.

7. Chhath Puja 2022: समस्तीपुर के इस गांव में महिलाएं नहीं, पुरुष करते हैं छठ महापर्व
समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में छठ पूजा (Chhath Puja in Raghunathpur Village) को लेकर एक अलग ही परंपरा देखने को मिलती है. इस गांव में छठ व्रती महिलाएं नहीं ब्लकि पुरूष होते हैं. ऐसा इस गांव में कई सालों से होता आ रहा है. छठ पूजा का उपवास परिवार के पुरूष द्वारा रखा जाता है और सूर्य देवता को वह अर्घ्य देकर इसे आस्था के साथ निभाते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. छठमय हुआ मोतिहारी सेंट्रल जेल, दो मुस्लिम महिला समेत 112 कैदी कर रहे हैं छठ
मोतिहारी में मुस्लिम महिलाओं ने छठ पूजा की (Muslim women performed Chhath Puja in Motihari) है. सेंट्रल जेल में बंद इन कैदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है.

9. 'नेताओं के मन से चुनाव हारने का डर खत्म, इसलिए बिहार की है ये दुर्दशा'- PK
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के 29वें दिन लौरिया प्रखंड के गबनाहा में एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आधे लोग भाजपा के डर से लालू को वोट दे रहे हैं, आधे लोग लालू के डर से भाजपा को. दोनों को फ्री का वोट लेने की आदत पड़ गई है. उन्हें पता है कि जब चुनाव आएगा तो जाति-धर्म की बात कर के वोट ले लेंगे. आप जब शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, सड़क के लिए वोट देंगे, तब जाकर विकास होगा. हमको दल बना कर नेता नहीं बनना है, हमें अच्छी राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करनी है.

10. जहानाबाद एसडीओ ने छठ गीत गाकर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं, देखें VIDEO
बिहार में छठ की धूम के बीच जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार छठ गीत (Chhath geet) गाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वो लोगों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि पदाधिकारी हर नौके पर गाना गाते हुए लोगों को मनमोहित करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.