ETV Bharat / state

नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें - नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम

IPS आदित्य कुमार और उनके करीबी दारोगा संजय कुमार की होगी गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी, नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी. नीचे पढ़ें पूरी खबर...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:20 AM IST

1. IPS आदित्य कुमार और उनके करीबी दारोगा संजय कुमार की होगी गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) और उनके करीबी एएसआई संजय कुमार की गिरफ्तारी होगी. दोनों फिलहाल फरार चल रहे हैं. आईपीएस आदित्य कुमार पर अपने दोस्त के माध्यम से फर्जी चीफ जस्टिस बनवाकर डीजीपी को फोन करवाने वाले आदित्य कुमार पर काफी गंभीर आरोप है तो वहीं हिस्ट्रीशीटर करीबी संजय पर औरंगाबाद के हिस्ट्रीशीटर गोल्डन दास को भगाने की कोशिश का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

2. नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी

बिहार में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं और इसके बाद छठ व्रती कद्दू चना और भात खाकर उपवास करते हैं.

3. Chhath puja 2022: चार दिवसीय छठ महापर्व की मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई

देश में आज से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. जिसे लेकर बधाईयों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी और लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील किया. पढ़ें पूरी खबर...

4. छठ में पारंपरिक गीतों का ही महत्व, रैप सॉन्ग से खत्म हो जाता है श्रद्धाभाव: दीपक ठाकुर

छठ महापर्व के मौके पर पटना पहुंचे दीपक ठाकुर ने कहा कि उनका नया छठ गीत 'जय हो छठी मैया' (chhath song jai ho chahi maiya) में पारंपरिक धुन और तान है, गाने की शूटिंग पटना के दीघा घाट और बिहार के कई घाटों पर की गई है. ये गीत गांव के छठ से जुड़ी हुई स्मृतियां को याद दिला रहा है.

5. नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.

6. ब्रिटेन PM ऋषि सुनक की कोर कमेटी में शामिल हुआ सिवान का लाल, कम उम्र में कर चुका है ये कमाल
भारत के प्रथम राष्ट्रपति के सिवान स्थित गांव जीरादेई के लाल ने ब्रिटेन में अपना झंडा गाड़ा है. जीरादेई के प्रज्ज्वल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कोर कमेटी में शामिल किया गया है. प्रज्ज्वल 16 साल की उम्र में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य (Prajjwal is member of Conservative Party) बन गए थे. प्रज्ज्वल इससे सिवान के जीरादेई जमापुर गांव में खुशी की लहर है. पढ़ें पूरी खबर..

7. बक्सर आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, 7 से 15 नवंबर तक होने वाले संत सम्मेलन में होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) नवंबर में बिहार के बक्सर आएंगे, जहां वो 7 नवंबर से 15 नवंबर तक सनातन संस्कृति रामराज की ओर से आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे.

8. सहरसा में शराबबंदी की उड़ रही धज्जी, खुलेआम दारू पीकर मदमस्त युवक का VIDEO वायरल
सहरसा में शराबबंदी का डर खत्म होता सा दिख रहा है. यहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच बाजार में शराब पीकर एक युवक अपनी सुधबुध खोकर जमीन पर लोटता दिख रहा है. वह इतने नशें में है कि उससे उठा नहीं जा रहा है. उसे कुछ भी होश नहीं ही है. वह सिर्फ जोर-जोर (Drunken Ruckus in Saharsa) से चिल्ला रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

9. मधुबनी: कोसी नदी शाखा में डूबे एक बच्चे का शव बरामद, दो की तलाश जारी
बिहार के मधुबनी में तीन बच्चों के डूबने (Three Children Drowned In Madhubani) के तीन दिनों बाद एक शव की तलाश कर ली गई है. वहीं बाकी के दो बच्चों को अभी भी एसडीआरएफ की टीम के द्वार तलाश किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

10. नाव हादसे में पुलिसकर्मी की मौत पर बोले सम्राट चौधरी, शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी पुलिस
गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (bjp leader Samrat Choudhary) ने कहा कि गंडक नदी नाव हादसा जो हुआ है, उसमें पुलिस शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी, सता के संरक्षण में शराब बिक्री की जा रही है. गोपालगंज के राजद प्रत्याशी पर झारखंड सरकार में शराब को लेकर ही एफआईआर हुआ है.

1. IPS आदित्य कुमार और उनके करीबी दारोगा संजय कुमार की होगी गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट लेने की तैयारी

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) और उनके करीबी एएसआई संजय कुमार की गिरफ्तारी होगी. दोनों फिलहाल फरार चल रहे हैं. आईपीएस आदित्य कुमार पर अपने दोस्त के माध्यम से फर्जी चीफ जस्टिस बनवाकर डीजीपी को फोन करवाने वाले आदित्य कुमार पर काफी गंभीर आरोप है तो वहीं हिस्ट्रीशीटर करीबी संजय पर औरंगाबाद के हिस्ट्रीशीटर गोल्डन दास को भगाने की कोशिश का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

2. नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी

बिहार में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं और इसके बाद छठ व्रती कद्दू चना और भात खाकर उपवास करते हैं.

3. Chhath puja 2022: चार दिवसीय छठ महापर्व की मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई

देश में आज से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. जिसे लेकर बधाईयों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी और लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील किया. पढ़ें पूरी खबर...

4. छठ में पारंपरिक गीतों का ही महत्व, रैप सॉन्ग से खत्म हो जाता है श्रद्धाभाव: दीपक ठाकुर

छठ महापर्व के मौके पर पटना पहुंचे दीपक ठाकुर ने कहा कि उनका नया छठ गीत 'जय हो छठी मैया' (chhath song jai ho chahi maiya) में पारंपरिक धुन और तान है, गाने की शूटिंग पटना के दीघा घाट और बिहार के कई घाटों पर की गई है. ये गीत गांव के छठ से जुड़ी हुई स्मृतियां को याद दिला रहा है.

5. नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.

6. ब्रिटेन PM ऋषि सुनक की कोर कमेटी में शामिल हुआ सिवान का लाल, कम उम्र में कर चुका है ये कमाल
भारत के प्रथम राष्ट्रपति के सिवान स्थित गांव जीरादेई के लाल ने ब्रिटेन में अपना झंडा गाड़ा है. जीरादेई के प्रज्ज्वल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कोर कमेटी में शामिल किया गया है. प्रज्ज्वल 16 साल की उम्र में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य (Prajjwal is member of Conservative Party) बन गए थे. प्रज्ज्वल इससे सिवान के जीरादेई जमापुर गांव में खुशी की लहर है. पढ़ें पूरी खबर..

7. बक्सर आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, 7 से 15 नवंबर तक होने वाले संत सम्मेलन में होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) नवंबर में बिहार के बक्सर आएंगे, जहां वो 7 नवंबर से 15 नवंबर तक सनातन संस्कृति रामराज की ओर से आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे.

8. सहरसा में शराबबंदी की उड़ रही धज्जी, खुलेआम दारू पीकर मदमस्त युवक का VIDEO वायरल
सहरसा में शराबबंदी का डर खत्म होता सा दिख रहा है. यहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच बाजार में शराब पीकर एक युवक अपनी सुधबुध खोकर जमीन पर लोटता दिख रहा है. वह इतने नशें में है कि उससे उठा नहीं जा रहा है. उसे कुछ भी होश नहीं ही है. वह सिर्फ जोर-जोर (Drunken Ruckus in Saharsa) से चिल्ला रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

9. मधुबनी: कोसी नदी शाखा में डूबे एक बच्चे का शव बरामद, दो की तलाश जारी
बिहार के मधुबनी में तीन बच्चों के डूबने (Three Children Drowned In Madhubani) के तीन दिनों बाद एक शव की तलाश कर ली गई है. वहीं बाकी के दो बच्चों को अभी भी एसडीआरएफ की टीम के द्वार तलाश किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

10. नाव हादसे में पुलिसकर्मी की मौत पर बोले सम्राट चौधरी, शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी पुलिस
गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (bjp leader Samrat Choudhary) ने कहा कि गंडक नदी नाव हादसा जो हुआ है, उसमें पुलिस शराब माफियाओं से वसूली करने गई थी, सता के संरक्षण में शराब बिक्री की जा रही है. गोपालगंज के राजद प्रत्याशी पर झारखंड सरकार में शराब को लेकर ही एफआईआर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.