ETV Bharat / state

'महागठबंधन का एक विकेट 'मेघनाथ' गिर गया है, जानें अबतक की बड़ी खबरें - बगहा में सांप के काटने से शख्स की मौत

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन का एक विकेट गिरा है, दूसरा गिरना बाकी है. माना जा रहा है कि अश्विनी चौबे का इशारा जगदानंद सिंह की तरफ है. पढ़ें.

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 1:14 PM IST

1.'एक नंबर नाच.. दारू का पैसा सध गया', नशे में धुत दारोगा का VIDEO वायरल
दरभंगा में एक वीडियो सामने आया है. इसमें शराब के नशें में धुत दारोगा जी लड़खड़ाते हुए डांस प्रोग्राम की तारीफ (Drunken Police Officer Praising Dance Program) करते नजर आ रहे हैं. साथ ही डांस की वाहवाही करते हुए शराब का पैसा वसूल हो जाने की बात कर रहे हैं.

2.'महागठबंधन का एक विकेट 'मेघनाथ' गिर गया है.. अभी दूसरा विकेट 'रावण' का गिरना बाकी है..'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन का एक विकेट गिरा है, दूसरा गिरना बाकी है. माना जा रहा है कि अश्विनी चौबे का इशारा जगदानंद सिंह की तरफ है. पढ़ें.

3.छपरा में अमेजन ऑफिस में लूट, बदमाशों ने कैशियर के पैर में मारी गोली
छपरा में अमेजन ऑफिस में लूट हुई है. कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है. विरोध करने पर कैशियर के पैर में गोली मार दी. पढे़ं पूरी खबर..

4.मेला जा रहे पोते को देने के लिए पाइप में रखे पैसे निकाल रहा था दादा, सांप काटने से गई जान
बिहार के बगहा में सांप के काटने से शख्स की मौत (Snake bite old man in bagah) हो गई है. 60 वर्षीय व्यक्ति दशहरा पर अपने पोते को मेला भेजने के लिए घर में रखे पैसे निकालने गया था, तभी उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5.कैमूर में शिक्षक दंपत्ति पर हमला: एक के बाद एक 20 बार चाकू से वार, हालत गंभीर
कैमूर ( Crime In Kaimur) में एक शिक्षक पर अपराधी ने हमला कर दिया. आधी रात को खिड़की के रास्ते घर में घुसे अपराधी ने गहरी नींद में सो रहे शिक्षक पर हमला कर दिया और शरीर पर एक के बाद एक 20 बार चाकू से वार किए. पढ़ें.

6.जगदानंद क्या आज दे सकते हैं इस्तीफा ! लालू से आज दिल्ली में मुलाकात की खबर
जगदानंद सिंह आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकत कर इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जगदा बाबू नाराज चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

7.सफेद कुर्ता.. मुंह में नोट.. गया के शिक्षक डांसर पर यूं उड़ाते रहे नोट, देखें VIDEO
बिहार के गया में टीचर ने उस वक्त चौंका दिया जब उसने अपनी मर्यादा को तोड़कर मुंह में नोट दबाकर बार बालाओं पर पैसे लुटाने लगा. शिक्षक की इस अश्लील हरकत (Gaya Viral News ) को देखकर लोगों ने हैरानी जताई.

8.खगड़िया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज, विरोध में लोगों ने किया राजेन्द्र चौक जाम
खगड़िया में बुधवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. गुरुवार की सुबह लाठीचार्ज के विरोध में सैकड़ों महिला-पुरुष ने रोड जाम (Road Jam in Protest Against Lathi Charge) कर दिया है.

9.मोतिहारी में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
मोतिहारी में एक युवक शव मिलने से (Dead body of Youth Found in Motihari) सनसनी फैल गई. युवक की पहचान होने पर पता चला कि वह स्थानीय मुखिया का भाई है. इसके बाद पंचायत में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

10.आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मौके से शराब की बोतल बरामद
बिहार के आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer murdered in Arrah) कर दी गई है. पुलिस को मौके से शराब की बोतल और नशीली चीजें मिली हैं. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली मारी गई है.

1.'एक नंबर नाच.. दारू का पैसा सध गया', नशे में धुत दारोगा का VIDEO वायरल
दरभंगा में एक वीडियो सामने आया है. इसमें शराब के नशें में धुत दारोगा जी लड़खड़ाते हुए डांस प्रोग्राम की तारीफ (Drunken Police Officer Praising Dance Program) करते नजर आ रहे हैं. साथ ही डांस की वाहवाही करते हुए शराब का पैसा वसूल हो जाने की बात कर रहे हैं.

2.'महागठबंधन का एक विकेट 'मेघनाथ' गिर गया है.. अभी दूसरा विकेट 'रावण' का गिरना बाकी है..'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन का एक विकेट गिरा है, दूसरा गिरना बाकी है. माना जा रहा है कि अश्विनी चौबे का इशारा जगदानंद सिंह की तरफ है. पढ़ें.

3.छपरा में अमेजन ऑफिस में लूट, बदमाशों ने कैशियर के पैर में मारी गोली
छपरा में अमेजन ऑफिस में लूट हुई है. कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है. विरोध करने पर कैशियर के पैर में गोली मार दी. पढे़ं पूरी खबर..

4.मेला जा रहे पोते को देने के लिए पाइप में रखे पैसे निकाल रहा था दादा, सांप काटने से गई जान
बिहार के बगहा में सांप के काटने से शख्स की मौत (Snake bite old man in bagah) हो गई है. 60 वर्षीय व्यक्ति दशहरा पर अपने पोते को मेला भेजने के लिए घर में रखे पैसे निकालने गया था, तभी उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5.कैमूर में शिक्षक दंपत्ति पर हमला: एक के बाद एक 20 बार चाकू से वार, हालत गंभीर
कैमूर ( Crime In Kaimur) में एक शिक्षक पर अपराधी ने हमला कर दिया. आधी रात को खिड़की के रास्ते घर में घुसे अपराधी ने गहरी नींद में सो रहे शिक्षक पर हमला कर दिया और शरीर पर एक के बाद एक 20 बार चाकू से वार किए. पढ़ें.

6.जगदानंद क्या आज दे सकते हैं इस्तीफा ! लालू से आज दिल्ली में मुलाकात की खबर
जगदानंद सिंह आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकत कर इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जगदा बाबू नाराज चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

7.सफेद कुर्ता.. मुंह में नोट.. गया के शिक्षक डांसर पर यूं उड़ाते रहे नोट, देखें VIDEO
बिहार के गया में टीचर ने उस वक्त चौंका दिया जब उसने अपनी मर्यादा को तोड़कर मुंह में नोट दबाकर बार बालाओं पर पैसे लुटाने लगा. शिक्षक की इस अश्लील हरकत (Gaya Viral News ) को देखकर लोगों ने हैरानी जताई.

8.खगड़िया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज, विरोध में लोगों ने किया राजेन्द्र चौक जाम
खगड़िया में बुधवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. गुरुवार की सुबह लाठीचार्ज के विरोध में सैकड़ों महिला-पुरुष ने रोड जाम (Road Jam in Protest Against Lathi Charge) कर दिया है.

9.मोतिहारी में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
मोतिहारी में एक युवक शव मिलने से (Dead body of Youth Found in Motihari) सनसनी फैल गई. युवक की पहचान होने पर पता चला कि वह स्थानीय मुखिया का भाई है. इसके बाद पंचायत में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

10.आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मौके से शराब की बोतल बरामद
बिहार के आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer murdered in Arrah) कर दी गई है. पुलिस को मौके से शराब की बोतल और नशीली चीजें मिली हैं. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली मारी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.