ETV Bharat / state

बास्केबॉल खिलाड़ी लतीरा के बाद उसके दोस्त अविनाश ने भी किया सुसाइड, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें - Railway Employee Avinash Commited Suicide

बिहार के पटना से सटे दानापुर के रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बड़ी बात यह है कि अविनाश की फांसी लगाने से पहले ही उनके साथ काम करनेवाली लतीरा ने भी राजीव नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:08 PM IST

1. माजरा क्या है! बास्केबॉल खिलाड़ी लतीरा के बाद उसके दोस्त अविनाश ने भी किया सुसाइड
बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा की आत्महत्या के बाद उसके गहरे दोस्त अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली (Railway Employee Avinash Commited Suicide) है. जानकारी मिली कि दोनों एक साथ रेलवे में काम करते थे. मंगलवार को केरल की रहनेवाली लतीरा की पटना के राजीव नगर में आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिली. मंगलवार की ही शाम दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क अविनाश ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इन दोनों की आत्महत्या को लेकेर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या इन दोनों के बीच कुछ रिश्ता था या किसी दबाव में दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल खगौल पुलिस ने अविनाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

2. 11 मई को सुब्रत रॉय सहारा को पटना हाईकोर्ट में हाजिर होने का आदेश
बुधवार को सुनवाई के दौरान सहारा कंपनी की ओर से अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि सहारा ने ग्राहकों को पैसा लौटाने के लिए कई विकल्प तैयार किए हैं लेकिन कोर्ट उनकी दलीलों को नामंजूर करते हुए सुब्रत रॉय सहारा को 11 मई को हाजिर होने का आदेश (Subrata Roy Sahara ordered to appear on May 11) दिया है.

3. औरंगाबाद के पूर्व CO और भोजपुर के SHO पर कसा शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर EOU का छापा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU raid in Vaishali ) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय और भोजपुर के अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह के ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

4. JDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल
जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को न्योता भेजा था, अब बदले में जदयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जदयू की इफ्तार में कौन-कौन से लोग शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

5. बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला
नीतीश सरकार ने डेढ़ साल में बिहार और बिहारियों को क्या दिया इसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Report Card) 5 जून संपूर्ण क्रांति के दिन रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. तेजस्वी के इस ऐलान के बाद जदयू हमलावर है और लालू-राबड़ी के शासनकाल का भी रिपोर्ड कार्ड जारी करने की तेजस्वी से मांग की है.

6. पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार तो नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया जीजा
ससुराल वालों ने पत्नी की विदाई करने से इनकार किया, तो जीजा नाबालिक साली को लेकर ही फरार हो गया. इधर ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. फिर क्या था, साली ने महिला हेल्प लाइन पहुंचकर घर वालों पर बाल विवाह कराने का आरोप लगा दिया. इधर पुलिस ने अपहरण के मामले में जीजा को गिरफ्तार किया, तब मामले का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

7. बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'
पश्चिमी चंपारण में अज्ञात युवक का शव मिला (Dead Body found in West Champaran) है. बगहा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास रेल ट्रैक पर खड़ी रेलवे बैलट ओपनिंग मशीन पर शव बरामद हुआ है. मृत युवक के सीने पर मर्द लिखा हुआ है.

8. अपना सरकारी घर छोड़ अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट हुए तेज प्रताप.. जानें क्यों हुआ ऐसा
आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर पैंतरा बदला है. आरजेडी नेता से मारपीट को लेकर विवादों में घिरे तेज प्रताप मंगलवार रात अचानक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में शिफ्ट हो गये हैं. अब वे इसी आवास में रहेंगे.

9. 'देश के लिए जरूरी है कॉमन सिविल कोड', मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान
कॉमन सिविल कोड पर बीजेपी कोटे के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh On Common Civil Code) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'देश के लिए ये आवश्यक कानून है और कोई भी देश हित के खिलाफ नहीं जाएगा. जब सहमति बनेगी तो कानून भी बनेगा.'

10. नोएडा में सिवान के युवक की हत्‍या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सिवान के युवक की नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Siwan Youth Murdered in Noida) कर दी गई. ब्रजेश वहां पर आयोजित एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे. इसी दौरान यह घटना घटी. ब्रजेश की पत्नी ने इस मामले में उसके दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


1. माजरा क्या है! बास्केबॉल खिलाड़ी लतीरा के बाद उसके दोस्त अविनाश ने भी किया सुसाइड
बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा की आत्महत्या के बाद उसके गहरे दोस्त अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली (Railway Employee Avinash Commited Suicide) है. जानकारी मिली कि दोनों एक साथ रेलवे में काम करते थे. मंगलवार को केरल की रहनेवाली लतीरा की पटना के राजीव नगर में आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिली. मंगलवार की ही शाम दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क अविनाश ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इन दोनों की आत्महत्या को लेकेर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या इन दोनों के बीच कुछ रिश्ता था या किसी दबाव में दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल खगौल पुलिस ने अविनाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

2. 11 मई को सुब्रत रॉय सहारा को पटना हाईकोर्ट में हाजिर होने का आदेश
बुधवार को सुनवाई के दौरान सहारा कंपनी की ओर से अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि सहारा ने ग्राहकों को पैसा लौटाने के लिए कई विकल्प तैयार किए हैं लेकिन कोर्ट उनकी दलीलों को नामंजूर करते हुए सुब्रत रॉय सहारा को 11 मई को हाजिर होने का आदेश (Subrata Roy Sahara ordered to appear on May 11) दिया है.

3. औरंगाबाद के पूर्व CO और भोजपुर के SHO पर कसा शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर EOU का छापा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU raid in Vaishali ) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय और भोजपुर के अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह के ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

4. JDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल
जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को न्योता भेजा था, अब बदले में जदयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जदयू की इफ्तार में कौन-कौन से लोग शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

5. बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला
नीतीश सरकार ने डेढ़ साल में बिहार और बिहारियों को क्या दिया इसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Report Card) 5 जून संपूर्ण क्रांति के दिन रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. तेजस्वी के इस ऐलान के बाद जदयू हमलावर है और लालू-राबड़ी के शासनकाल का भी रिपोर्ड कार्ड जारी करने की तेजस्वी से मांग की है.

6. पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार तो नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया जीजा
ससुराल वालों ने पत्नी की विदाई करने से इनकार किया, तो जीजा नाबालिक साली को लेकर ही फरार हो गया. इधर ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. फिर क्या था, साली ने महिला हेल्प लाइन पहुंचकर घर वालों पर बाल विवाह कराने का आरोप लगा दिया. इधर पुलिस ने अपहरण के मामले में जीजा को गिरफ्तार किया, तब मामले का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

7. बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'
पश्चिमी चंपारण में अज्ञात युवक का शव मिला (Dead Body found in West Champaran) है. बगहा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास रेल ट्रैक पर खड़ी रेलवे बैलट ओपनिंग मशीन पर शव बरामद हुआ है. मृत युवक के सीने पर मर्द लिखा हुआ है.

8. अपना सरकारी घर छोड़ अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट हुए तेज प्रताप.. जानें क्यों हुआ ऐसा
आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर पैंतरा बदला है. आरजेडी नेता से मारपीट को लेकर विवादों में घिरे तेज प्रताप मंगलवार रात अचानक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में शिफ्ट हो गये हैं. अब वे इसी आवास में रहेंगे.

9. 'देश के लिए जरूरी है कॉमन सिविल कोड', मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान
कॉमन सिविल कोड पर बीजेपी कोटे के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh On Common Civil Code) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'देश के लिए ये आवश्यक कानून है और कोई भी देश हित के खिलाफ नहीं जाएगा. जब सहमति बनेगी तो कानून भी बनेगा.'

10. नोएडा में सिवान के युवक की हत्‍या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सिवान के युवक की नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Siwan Youth Murdered in Noida) कर दी गई. ब्रजेश वहां पर आयोजित एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे. इसी दौरान यह घटना घटी. ब्रजेश की पत्नी ने इस मामले में उसके दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.