ETV Bharat / state

गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट

बिहार के गया से इस वक्त की बड़ी खबर है. बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बेली आहार के पास आर्मी का प्लेन गिर (Army Aircraft Crash In Bodh Gaya) गया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है जो अब सामने आया है. एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे ,जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

ETV NEWS
ETV NEWS
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 12:58 PM IST

गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, प्रशिक्षण के लिए OTA से भरा था उड़ान
बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव (Aircraft Fell Down In Bagdaha Village Of Bodh gaya Block) के बधार में आज आर्मी की ट्रेनिंग (Army Training In Gaya) के दौरान प्लेन क्रैश हो गया. गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान प्लेन उड़ान भरता है. आज सुबह में ट्रेनिंग के लिये पायलेट ने उड़ान भरा लेकिन, कुछ ही समय के बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी आ गई. जिस कारण पायलेट ने गेहूं के खेत में प्लेन को उतारना चाहा, इसी क्रम में प्लेन खेत मे गिर गया.

Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप
राजधानी में भी बिहार बंद का समर्थन जोर-शोर से किया जा रहा है. जाप कार्यकर्ता टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर BMP जवान बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया PMCH
पटना में बंद के दौरान (Bihar Bandh Today) डाकबंगला चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात एक बीएमपी के जवान बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच भेजा गया.

नवादा और पटना में प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त
विजिलेंस की टीम ने नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद (raid on In charge DFO Akhileshwar Prasad awas ) के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उनके आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान घर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'
पटना में खान सर (Bihar Khan Sir) पर एफआईआर दर्ज किया गया है. राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) को लेकर हुए छात्रों के हंगामे के बाद खान सर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. रेलवे भर्ती परीक्षा के परिणाम के विश्लेषण का उनका एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया.

VIDEO: खनन निरीक्षण पदाधिकारी को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, लोगों ने की जमकर पिटाई
बालू कारोबारियों ने खनन निरीक्षक (Mining Inspector) के पास से वसूली के 40 हजार रुपये नकद बरामद किये. वहीं इस दौरान साथ में रहे सैफ के जवान गाड़ी में ही बैठे मूकदर्शक बने रहे. घटना के बाद किसी तरह खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे, जहां घायल खनन निरीक्षक का प्राथमिक उपचार कराया गया.

Bihar Bandh: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कारगिल चौक छावनी में तब्दील
आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Protest) का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्ववान किया है. छात्रों के इस बिहार बंद को कई छात्र संगठनों और महागठबंधन के समेत कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन (Political Parties Support To Bihar Bandh) प्राप्त है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ऐसे में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह की सरकारी संपत्ति को छात्र संगठन द्वारा क्षति ना पहुंचाया जा सके. देखें वीडियो


'ए रेलवे का-का कइले..' सुलगते आंदोलन को हवा दे रही Khan Sir के मुखिया दोस्त की पैरोडी
पटना वाले खान सर के वोट अपील पर सलाह पंचायत से मुखिया बने विपिन यादव ने मस्ती करते हुए सोशल मीडियो पर एक गीत अपलोड कर दिया है. यह गीत आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर है. भोजपुरी भाषा में वायरल इस गीत को विपिन यादव अपने ऑफिस के चेंबर में बैठकर टेबल पर थपकी देते हुए मजे से गा रहे हैं. यह वीडियो उनके ऑफिसियल पेज मैथ मस्ती पर अपलोड किया गया है. साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

औरंगाबाद में ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक दारोगा गंभीर रूप से घायल
पीड़ी टोला में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला (Attacked On Police Team) कर दिया. रोड़ेबाजी के दौरान एक दारोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Terror Funding Case: NIA कोर्ट में पेशी के लिए पटना लाये गये तीन आतंकी
एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए गुरुवार को टेरर फंडिंग से जुड़े तीन आतंकियों (Three terrorists appear in NIA court) कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित एनआईए दफ्तर (Patna NIA Office) ले जाया गया. गोपालगंज निवासी जफर अब्बास को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दिल्ली होते हुए पटना पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, प्रशिक्षण के लिए OTA से भरा था उड़ान
बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव (Aircraft Fell Down In Bagdaha Village Of Bodh gaya Block) के बधार में आज आर्मी की ट्रेनिंग (Army Training In Gaya) के दौरान प्लेन क्रैश हो गया. गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान प्लेन उड़ान भरता है. आज सुबह में ट्रेनिंग के लिये पायलेट ने उड़ान भरा लेकिन, कुछ ही समय के बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी आ गई. जिस कारण पायलेट ने गेहूं के खेत में प्लेन को उतारना चाहा, इसी क्रम में प्लेन खेत मे गिर गया.

Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप
राजधानी में भी बिहार बंद का समर्थन जोर-शोर से किया जा रहा है. जाप कार्यकर्ता टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर BMP जवान बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया PMCH
पटना में बंद के दौरान (Bihar Bandh Today) डाकबंगला चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात एक बीएमपी के जवान बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच भेजा गया.

नवादा और पटना में प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त
विजिलेंस की टीम ने नवादा प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद (raid on In charge DFO Akhileshwar Prasad awas ) के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उनके आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान घर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'
पटना में खान सर (Bihar Khan Sir) पर एफआईआर दर्ज किया गया है. राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) को लेकर हुए छात्रों के हंगामे के बाद खान सर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. रेलवे भर्ती परीक्षा के परिणाम के विश्लेषण का उनका एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया.

VIDEO: खनन निरीक्षण पदाधिकारी को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, लोगों ने की जमकर पिटाई
बालू कारोबारियों ने खनन निरीक्षक (Mining Inspector) के पास से वसूली के 40 हजार रुपये नकद बरामद किये. वहीं इस दौरान साथ में रहे सैफ के जवान गाड़ी में ही बैठे मूकदर्शक बने रहे. घटना के बाद किसी तरह खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे, जहां घायल खनन निरीक्षक का प्राथमिक उपचार कराया गया.

Bihar Bandh: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कारगिल चौक छावनी में तब्दील
आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Protest) का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्ववान किया है. छात्रों के इस बिहार बंद को कई छात्र संगठनों और महागठबंधन के समेत कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन (Political Parties Support To Bihar Bandh) प्राप्त है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ऐसे में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह की सरकारी संपत्ति को छात्र संगठन द्वारा क्षति ना पहुंचाया जा सके. देखें वीडियो


'ए रेलवे का-का कइले..' सुलगते आंदोलन को हवा दे रही Khan Sir के मुखिया दोस्त की पैरोडी
पटना वाले खान सर के वोट अपील पर सलाह पंचायत से मुखिया बने विपिन यादव ने मस्ती करते हुए सोशल मीडियो पर एक गीत अपलोड कर दिया है. यह गीत आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर है. भोजपुरी भाषा में वायरल इस गीत को विपिन यादव अपने ऑफिस के चेंबर में बैठकर टेबल पर थपकी देते हुए मजे से गा रहे हैं. यह वीडियो उनके ऑफिसियल पेज मैथ मस्ती पर अपलोड किया गया है. साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

औरंगाबाद में ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक दारोगा गंभीर रूप से घायल
पीड़ी टोला में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला (Attacked On Police Team) कर दिया. रोड़ेबाजी के दौरान एक दारोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Terror Funding Case: NIA कोर्ट में पेशी के लिए पटना लाये गये तीन आतंकी
एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए गुरुवार को टेरर फंडिंग से जुड़े तीन आतंकियों (Three terrorists appear in NIA court) कड़ी सुरक्षा के बीच पटना स्थित एनआईए दफ्तर (Patna NIA Office) ले जाया गया. गोपालगंज निवासी जफर अब्बास को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दिल्ली होते हुए पटना पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.