ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar news latest

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जातीय जनगणना (Cast Census) देश के हित में है. एनडीए से जेडीयू के अलग होने की बात पर कुछ कहने का अभी कोई तुक नहीं है. बिहार लौटकर इस दिशा में आगे के बारे में आपस में बैठकर बात करेंगे.

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:28 PM IST

Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, तेजी से आ रहे परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतगणना की जा रही है. बांका के मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. मुंगेर के मानिकपुर पंचायत से किरण चौधरी दोबारा मुखिया चुनी गईं हैं.

जातीय जनगणना: केंद्र के इंकार पर दिल्ली में बोले नीतीश, 'बिहार जाकर लूंगा आगे का निर्णय'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जातीय जनगणना (Cast Census) देश के हित में है. एनडीए से जेडीयू के अलग होने की बात पर कुछ कहने का अभी कोई तुक नहीं है. बिहार लौटकर इस दिशा में आगे के बारे में आपस में बैठकर बात करेंगे.

'केंद्र के लिए जातीय जनगणना कराना संभव नहीं, राज्य सरकार फैसला लेने के लिए स्वतंत्र'
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए जातीय जनगणना (Cast Census) कराना संभव नहीं है, लेकिन अगर राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर से इसे करवा सकती है. उन्होंने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लिहाजा हमें फैसले का इंतजार करना चाहिए.

50 साल में मिली कोसी-मेची योजना को मंजूरी, डबल इंजन सरकार होने पर भी 5 साल से अटकी
बिहार की पहली और देश की दूसरी बड़ी कोसी-मेची नदी जोड़ योजना (Kosi-Mechi River Project) राशि के अभाव में खटाई में पड़ती दिख रही है. राज्य सरकार (State Government) पिछले कई सालों से इसे राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की मांग कर रही है. लेकिन, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इस योजना के प्रति केंद्र सरकार अभी भी चुप्पी साधे हुए है.

नीरज बबलू को HAM का करारा जवाब, 'ये न भूलें कि हमारी बदौलत ही वे सरकार में हैं'
जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर एनडीए (NDA) में तलवार खिंच गई है. बीजेपी और हम आमने-सामने आ गए हैं. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तल्ख लहजे में कहा कि बीजेपी के नेताओं को नहीं भूलना चाहिए कि छोटे दलों के कारण ही वे सत्ता में हैं. लिहाजा जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की उम्र को लेकर मजाक बनाने की कोशिश न करें.

स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिरे सिविल सर्जन, तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोल हुए मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पैर छूकर अभिवादन करते गोपालगंज के सिविल सर्जन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मंगल पांडेय को लोग ट्रोल करने लगे.

किशनगंज पहुंचे UPSC टॉपर शुभम कुमार, DM ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम कुमार कटिहार लौटने के दरमियान किशनगंज पहुंचे जहां के डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया.

पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, लगभग 20 लोग लापता.. एक बच्ची का शव बरामद
मोतिहारी (Motihari) के शिकारगंज थाना क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से एक नाव पलट गई. नाव में करीब 20 से 25 लोग सवार थे और नदी की दूसरी तरफ घास काटने के लिए जा रहे थे. हादसे में एक बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि कई लोग लापता बताये जा रहे हैं.

हजारों निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग ई संबंधन पोर्टल पर अब तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन, आखिरी तिथि बढ़ाने की मांग
बिहार में अभी हजारों स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने शिक्षा विभाग के ई संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. खर्च और जानकारी के अभाव में स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही हैं. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार से रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है.

मतगणना केन्द्र में लोगों पर लाठियां बरसा रही पुलिस, सवाल- मोबाइल के साथ आखिर कैसे घुसे सैकड़ों लोग?
गया कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र में पुलिस ने लोगों पर खूब लाठियां बरसाई है. मोबाइल लेकर अंदर घुसने पर पुलिसकर्मी लोगों की पिटाई कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि गाइडलाइन के बाद भी लोगों को मोबाइल के साथ अंदर घुसने कैसे दिया गया?

Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, तेजी से आ रहे परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतगणना की जा रही है. बांका के मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. मुंगेर के मानिकपुर पंचायत से किरण चौधरी दोबारा मुखिया चुनी गईं हैं.

जातीय जनगणना: केंद्र के इंकार पर दिल्ली में बोले नीतीश, 'बिहार जाकर लूंगा आगे का निर्णय'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जातीय जनगणना (Cast Census) देश के हित में है. एनडीए से जेडीयू के अलग होने की बात पर कुछ कहने का अभी कोई तुक नहीं है. बिहार लौटकर इस दिशा में आगे के बारे में आपस में बैठकर बात करेंगे.

'केंद्र के लिए जातीय जनगणना कराना संभव नहीं, राज्य सरकार फैसला लेने के लिए स्वतंत्र'
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए जातीय जनगणना (Cast Census) कराना संभव नहीं है, लेकिन अगर राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर से इसे करवा सकती है. उन्होंने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लिहाजा हमें फैसले का इंतजार करना चाहिए.

50 साल में मिली कोसी-मेची योजना को मंजूरी, डबल इंजन सरकार होने पर भी 5 साल से अटकी
बिहार की पहली और देश की दूसरी बड़ी कोसी-मेची नदी जोड़ योजना (Kosi-Mechi River Project) राशि के अभाव में खटाई में पड़ती दिख रही है. राज्य सरकार (State Government) पिछले कई सालों से इसे राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की मांग कर रही है. लेकिन, बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इस योजना के प्रति केंद्र सरकार अभी भी चुप्पी साधे हुए है.

नीरज बबलू को HAM का करारा जवाब, 'ये न भूलें कि हमारी बदौलत ही वे सरकार में हैं'
जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर एनडीए (NDA) में तलवार खिंच गई है. बीजेपी और हम आमने-सामने आ गए हैं. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तल्ख लहजे में कहा कि बीजेपी के नेताओं को नहीं भूलना चाहिए कि छोटे दलों के कारण ही वे सत्ता में हैं. लिहाजा जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की उम्र को लेकर मजाक बनाने की कोशिश न करें.

स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिरे सिविल सर्जन, तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोल हुए मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पैर छूकर अभिवादन करते गोपालगंज के सिविल सर्जन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मंगल पांडेय को लोग ट्रोल करने लगे.

किशनगंज पहुंचे UPSC टॉपर शुभम कुमार, DM ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम कुमार कटिहार लौटने के दरमियान किशनगंज पहुंचे जहां के डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया.

पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, लगभग 20 लोग लापता.. एक बच्ची का शव बरामद
मोतिहारी (Motihari) के शिकारगंज थाना क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से एक नाव पलट गई. नाव में करीब 20 से 25 लोग सवार थे और नदी की दूसरी तरफ घास काटने के लिए जा रहे थे. हादसे में एक बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि कई लोग लापता बताये जा रहे हैं.

हजारों निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग ई संबंधन पोर्टल पर अब तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन, आखिरी तिथि बढ़ाने की मांग
बिहार में अभी हजारों स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने शिक्षा विभाग के ई संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. खर्च और जानकारी के अभाव में स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही हैं. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार से रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है.

मतगणना केन्द्र में लोगों पर लाठियां बरसा रही पुलिस, सवाल- मोबाइल के साथ आखिर कैसे घुसे सैकड़ों लोग?
गया कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र में पुलिस ने लोगों पर खूब लाठियां बरसाई है. मोबाइल लेकर अंदर घुसने पर पुलिसकर्मी लोगों की पिटाई कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि गाइडलाइन के बाद भी लोगों को मोबाइल के साथ अंदर घुसने कैसे दिया गया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.