ये रही बिहार की बड़ी खबरें-
- Bihar Lockdown-5: एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, छूट का दायरा भी बढ़ेगा
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कुछ नई रियायतों के साथ लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि एक सप्ताह के लिए बिहार में लॉकडाउन-5 लागू किया जाएगा. - मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहरः एक और बच्चे ने तोड़ा दम, अब तक 5 बच्चों की गई जान
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक और बच्चे की मौत हो गई. एसकेएमसीएच में ही उस बच्चे का इलाज चल रहा था. पांच साल का अजीत कुमार शिवहर में निवासी था. - संजय जायसवाल के खिलाफ JDU एक्शन लेगी या कुर्सी के लिए सरेंडर करेगी : RJD
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के फेसुबक पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अल्पसंख्यक समाज के द्वारा दलित समाज के लोगों पर लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. अब राजद ने जदयू पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि संजय जायसवाल पर सुसाशन बाबू एक्शन लेंगे? - मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने
मधुबनी में इश्क लड़ाने आधी रात को एक महिला के घर पहुंचे युवक की महिला के बेटों ने हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद एक बेटा को पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरा बेटा फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. - सारण में दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण, पुलिस को नहीं मिला सुराग
सारण के अवतार थाना क्षेत्र में एक 14 साल और एक 15 साल की नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है. बच्चियों के पिता में गांव के ही कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. - रोहतास: स्वास्थ्य विभाग में 162 अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, जान लीजिए सच्चाई
सोशल मीडिया पर रोहतास के स्वास्थ्य विभाग का फर्जी बहाली पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इस फर्जी विज्ञापन में जिला स्वास्थय समिति के फर्जी लेटर हेड पर अलग-अलग पद पर 162 अभ्यर्थियों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. - Bihar Weather: अगले तीन दिनों तक सताएगी गर्मी, 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान
बिहार का मौसम लगातार गर्म हो रहा है. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. बिहार में अगले तीन दिनों तक गर्मी बढ़ेगी. तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. - यही विकास है? आजादी के बाद से बिहार के इस गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, कंधे पर दूल्हे को बैठा कर ले जाते हैं लोग
आजादी के 73 साल बाद क्या आधुनिक भारत की तस्वीर बदल पाई है? बक्सर के चौगाई प्रखंड स्थित नाचाप पंचायत के पुरैना गांव को देखकर तो ऐसा नहीं लगता है. क्योंकि आजादी के 7 दशक बाद भी भारत के इस गांव को पक्की सड़क तक नसीब नहीं हो सकी है. - कोरोना: इलाज के लिए आयुर्वेद बनाम एलोपैथी पर विवाद गलत, जानें कितना प्रभावी है आयुर्वेदिक इलाज
कोरोना महामारी के दौर में एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर विवाद तेज है. एलोपैथ या फिर आयुर्वेद से कोरोना के इलाज को लेकर चल रहे विवाद पर पटना के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉक्टर ने बताया कि इस मसले पर विवाद गलत है. - Performance Grading Index: शिक्षा सुधार में बिहार की छठी कैटेगरी, टॉप पर केरल और पंजाब
स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के मामले में बिहार को केंद्र सरकार की रिपोर्ट में छठी कैटेगरी में रखा गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित ज्यादातर राज्यों ने अपने पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार किया है. टॉप पर पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने जगह बनाई है.