बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः
पटना : होली से पहले जारी हो सकता है बिहार इंटरमीडिट रिजल्ट
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. किसी भी दिन 12वीं के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. इस बार भी होली से पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी है.
NMCH के शिशु वार्ड में दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सभी बच्चे PMCH में शिफ्ट
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में कार्यरत दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके कारण इस वार्ड में भर्ती सभी 47 बच्चों को पीएमसीएच में शिफ्ट कर दिया गया है.
सत्तापक्ष ने रखा संयम, विपक्ष घटना के लिए दोषी: अमरेंद्र प्रताप सिंह
बिहार विधानसभा में मंगलवार का दिन बेहद शर्मनाक रहा. ऐसा शायद पहली बार हुआ कि विधानसभा में पुलिस की एंट्री हुई. इस मामले को लेकर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की पूरी घटना के लिए विपक्ष दोषी है.
भोजपुर में एलजेपी नेता को मारी गोली, हालात नाजुक
भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अपराधियों ने एक बड़े लोजपा नेता को गोली मार दी है. उनकी कनपट्टी और गले के बीच गोली लगी. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
साइबर फ्रॉड: अब LPG कनेक्शन में केवाईसी के नाम पर ठगी, अकाउंट से उड़ाए 1,17,000 रुपए
रसोई गैस कनेक्शन में केवाईसी अपडेट के नाम पर रिटायर्ड रेल ड्राइवर और उनकी पत्नी के अकाउंट से एक लाख 17 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. बता दें कि साइबर अपराधियों ने आधार नंबर और मशीन पर अंगूठे का निशान लेकर घटना को अंजाम दिया है.
पटना के मालखाने फुल, वर्षों से नहीं हुआ ऑडिट, पुलिस के सामने ये बड़ी परेशानी
राजधानी पटना के मालखानों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. वर्षों से कई मामले में पकड़ी गई गाड़ियां भी थाने में पड़े पड़े सड़ने की हालत में पहुंच चुकी हैं. कुछ वाहन तो सड़कर बर्बाद भी हो चुके हैं. बता दें कि थानों का वर्षों से ऑडिट नहीं हुआ है.
Rupesh Murder Case: पहली गिरफ्तारी के 50 दिन बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी
हाई प्रोफाइल रूपेश हत्याकांड मामले में बिहार की पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पहले आरोपी की गिरफ्तारी के 50 दिनों बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है.
पटनावासियों के लिए खुशखबरी, R Block से GPO को जोड़ने वाले पुल का CM नीतीश करेंगे लोकार्पण
राजधानी पटना में आर ब्लॉक को जीपीओ रोड से जोड़ने वाले पुल का आज सीएम नीतीश लोकार्पण करेंगे. पीछले साल 22 मार्च को इसके बनने की शुरूआत हुई थी. अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है.
BJP सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में बिहार विधानसभा की घटना पर खेद जताया, कहा- हुई है लोकतंत्र की हत्या
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाटलीपुत्र के बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल में बिहार विधनसभा प्रकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने स्पीकर से मांग कि कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
भोजपुर में गैंगवार, कुख्यात बूटन चौधरी के भतीजे की गोली मारकर हत्या
जिले के नवादा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो युवकों को बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया. एक युवक इलाज के दौरान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृत युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी का भतीजा दीपू चौधरी बताया जा रहा है.