- नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गरमा गई है. जहां एक ओर सीएम नीतीश ने नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर विशेष दर्जे की मांग की और इसे बिहार के लिए बेहद जरूरी बताया. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष इसे केवल दिखावा बता रही है. - 'बजट सरकार के लिए चुनौती, विकास के लिए करनी होगी विशेष व्यवस्था'
बिहार का बजट 22 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. बजट पर सबकी नजर हैं. अर्थशास्त्री और विभिन्न क्षेत्र के लोग भी बजट से उम्मीद लगा रखे हैं. अर्थशास्त्री एन के चौधरी का कहना है कि सरकार के लिए चुनौती तो है लेकिन विकास कार्य के लिए बजट में विशेष व्यवस्था करनी होगी. - बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
सीतामढ़ी के किसानों का कहना है कि पहले की तरह फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है. किसानों को उम्मीद है कि राज्य सरकार बजट में ऐसे प्रावधान करेगी, जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी हो. - कला संस्कृति विभाग को बजट से काफी उम्मीद, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए चलाई जाएंगी कई योजनाएं
बिहार सरकार सोमवार को बजट पेश करेगी. इस बजट से कला संस्कृति एवं युवा विभाग को काफी उम्मीदें हैं. विभाग के मंत्री का कहना है कि इस बार के बजट में खिलाड़ियों और कलाकारों को काफी कुछ मिलेगा. - बंद हो रहीं चीनी मिलों से गन्ना किसान बेहाल, बजट से लगा रखी है पुराने दिन लौटने की उम्मीद
चीनी उत्पादन के मामले में कभी बिहार देश का प्रमुख राज्य था. पहले राज्य में 28 चीनी मिलें चलती थी अब इनमें से 9 मिलें ही चल रही हैं. इनमें से कई की स्थिति इतनी खराब है कि कब बंद हो जाए पता नहीं. कई मिलों ने तो सीजन शुरू होने के बाद भी अभी तक गन्ना पिराई शुरू नहीं किया है. एक वक्त था जब बिहार देश के कुल चीनी का 28 फीसदी उत्पादन करता था. अब यह सिर्फ 2.5 फीसदी रह गया है. - बिहार में स्वास्थ्य बजट का बढ़ेगा आकार पर विपक्ष को सरकार पर भरोसा नहीं
बिहार वासियों को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर काफी उम्मीदें हैं. पिछले बजट में स्वास्थ्य विभाग 11 हजार 901 करोड़ का बजट था. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के बजट को और अधिक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. - बिहार विस. चुनाव में कमजोर हुई JDU खुदको मजबूत करने में जुटी, की जा रही बड़ी तैयारी
जनता दल यूनाइटेड बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने में एक बार फिर से जुट गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के 43 सीटों पर सिमट जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. अब पार्टी प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निखारने में लगी है. इसी के तहत जदयू शनिवार से प्रशिक्षण महामंथन अभियान चला रही है. - बजट से व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी उम्मीद
नीतीश सरकार आज बिहार विधानसभा में बजट पेश करेगी. इस बजट से व्यवसायियों और उद्यमियों को इस बजट से काफी उम्मीद है. उन्हें आशा है कि व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए सरकार विशेष प्रावधान लायेगी. - डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
20 फरवरी को किसी बात को लेकर किशोरी की मां ने उसे डांट दिया था. जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गई. - पटना में अपराधियों का तांडव, बीच सड़क पर खदेड़ कर छात्र को मारी गोली
फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
TOP 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar latest news
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गरमा गई है. बिहार का बजट 22 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. बजट पर सबकी नजर हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
- नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर गरमा गई है. जहां एक ओर सीएम नीतीश ने नीति आयोग की बैठक में एक बार फिर विशेष दर्जे की मांग की और इसे बिहार के लिए बेहद जरूरी बताया. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष इसे केवल दिखावा बता रही है. - 'बजट सरकार के लिए चुनौती, विकास के लिए करनी होगी विशेष व्यवस्था'
बिहार का बजट 22 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. बजट पर सबकी नजर हैं. अर्थशास्त्री और विभिन्न क्षेत्र के लोग भी बजट से उम्मीद लगा रखे हैं. अर्थशास्त्री एन के चौधरी का कहना है कि सरकार के लिए चुनौती तो है लेकिन विकास कार्य के लिए बजट में विशेष व्यवस्था करनी होगी. - बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
सीतामढ़ी के किसानों का कहना है कि पहले की तरह फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है. किसानों को उम्मीद है कि राज्य सरकार बजट में ऐसे प्रावधान करेगी, जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी हो. - कला संस्कृति विभाग को बजट से काफी उम्मीद, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए चलाई जाएंगी कई योजनाएं
बिहार सरकार सोमवार को बजट पेश करेगी. इस बजट से कला संस्कृति एवं युवा विभाग को काफी उम्मीदें हैं. विभाग के मंत्री का कहना है कि इस बार के बजट में खिलाड़ियों और कलाकारों को काफी कुछ मिलेगा. - बंद हो रहीं चीनी मिलों से गन्ना किसान बेहाल, बजट से लगा रखी है पुराने दिन लौटने की उम्मीद
चीनी उत्पादन के मामले में कभी बिहार देश का प्रमुख राज्य था. पहले राज्य में 28 चीनी मिलें चलती थी अब इनमें से 9 मिलें ही चल रही हैं. इनमें से कई की स्थिति इतनी खराब है कि कब बंद हो जाए पता नहीं. कई मिलों ने तो सीजन शुरू होने के बाद भी अभी तक गन्ना पिराई शुरू नहीं किया है. एक वक्त था जब बिहार देश के कुल चीनी का 28 फीसदी उत्पादन करता था. अब यह सिर्फ 2.5 फीसदी रह गया है. - बिहार में स्वास्थ्य बजट का बढ़ेगा आकार पर विपक्ष को सरकार पर भरोसा नहीं
बिहार वासियों को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर काफी उम्मीदें हैं. पिछले बजट में स्वास्थ्य विभाग 11 हजार 901 करोड़ का बजट था. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के बजट को और अधिक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. - बिहार विस. चुनाव में कमजोर हुई JDU खुदको मजबूत करने में जुटी, की जा रही बड़ी तैयारी
जनता दल यूनाइटेड बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने में एक बार फिर से जुट गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के 43 सीटों पर सिमट जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. अब पार्टी प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निखारने में लगी है. इसी के तहत जदयू शनिवार से प्रशिक्षण महामंथन अभियान चला रही है. - बजट से व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी उम्मीद
नीतीश सरकार आज बिहार विधानसभा में बजट पेश करेगी. इस बजट से व्यवसायियों और उद्यमियों को इस बजट से काफी उम्मीद है. उन्हें आशा है कि व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए सरकार विशेष प्रावधान लायेगी. - डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
20 फरवरी को किसी बात को लेकर किशोरी की मां ने उसे डांट दिया था. जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गई. - पटना में अपराधियों का तांडव, बीच सड़क पर खदेड़ कर छात्र को मारी गोली
फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.