बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः
- विधान परिषद की खाली 4 सीटों पर उपचुनाव नहीं, विस कोटे से 2 सीटों पर तैयारी
निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधान परिषद की 6 रिक्त सीटों के विषय में जानकारी दे दी है. लेकिन दो सीटों पर ही उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू की गयी है. - साइबर लुटेरों की आपके अकाउंट पर है नज़र, बिहार में ठगी के आए 3 नए मामले
बैंकिंग प्रणाली को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ने आसान बना दिया है. एक क्लिक पर ग्राहक खुद ही अपना ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान अगर जानकारी के अभाव में कोई चूक हो जाए तो भी आपके अकाउंट से पैसे डिडक्ट हो जाते हैं. इसी चूक की ताक में ये साइबर लुटेरे लगे होते हैं. साइबर अपराधियों ने कैसे-कैसे लोगों को निशाना बनाया..पढ़िए - गोपालगंज: चीनी की मिठास के साथ लोगों के घर को जगमग कर रहा भारत शुगर मिल
गोपालगंज में चीनी की मिठास के साथ भारत शुगर मिल लोगों के घर को भी जगमग कर रहा है. बगास से चलने वाली टरबाइन से उत्पादित बिजली को मिल परिसर में ट्रांसमिशन के जरिए गोपालगंज ग्रिड को आपूर्ति की जाती है. - भोजपुर: बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने SSB जवान को मारी गोली
जिले में बाइक लूटने के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी है. इस घटना में जवान बुरे तरीके से घायल हो गया है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. - मधुबनीः पति ने पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, दोनों अस्पताल में भर्ती
मधुबनी के ओपी थाना इलाके की रहने वाली महिला और उसकी बेटी पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया. जिससे मां और बेटी दोनों झुलस गईं. दोनौं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - CM 'साहब' को खुश करने में प्रशासन ने किसानों को दिया बड़ा जख्म, बर्बाद हो गई कई एकड़ फसल
सीएम नीतीश कुमार रविवार को भागलपुर के थाना बिहपुर ग्वाराडीह के दौरे पर थे. वहां पर निकलनेवाले पुरावशेषों को देखने वे पहुंचे थे. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर और उन्हें देखने के लिए दौड़ लगा दी. पुलिस ने डंडे-लाठी से भगाया तो आसपास की फसलें नष्ट हो गयीं. - बिहार के 3 जज बर्खास्त, जानें कहां थी इनकी तैनाती
बिहार सरकार ने तीन न्यायाधीशों की बर्खास्तगी पर मुहर लगाई है. सामान्य प्रशासन ने इनकी बर्खास्तगी का अधिसूचना जारी किया है. वहीं, तीनों न्यायधीश समस्त सेवांत बकाए और अन्य लाभों से वंचित रहेंगे. - सफलता के साथ नीतीश को झटका भी देकर जा रहा 2020
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 2020 कई मायनों में उपलब्धियों भरा रहा तो उन्हें झटका भी देकर जा रहा है. मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी तरह जाते-जाते बची. जदयू 43 सीटों पर सिमट गई. तेजस्वी न केवल कोरोना के समय बल्कि बाढ़ और फिर चुनाव के दौरान भी नीतीश के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे. तेजस्वी के कारण नीतीश कई बार आपे से बाहर होते नजर आए. विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर उनका रौद्र रूप पहली बार दिखा. - बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.47 लाख के पार, अब तक 1358 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,41,358 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 4814 है. - कल जिला मुख्यालयों पर किसानों के हित में RJD नेताओं की चर्चा, तेजस्वी ने दिए टिप्स
राजधानी में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में तेजस्वी यादव ने वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मजबूती के लिए टिप्स दिए. इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों से लिखित रूप में फीडबैक भी लिया गया.