अब तक की 10 बड़ी खबरेंः
- खबर का असर : सरकार ने लिया पुराना आदेश वापस, शादी विवाह में फिर बजेगा बैंड-बाजा
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो आदेश दिया था. उसे वापस ले लिया गया है. - JDU दफ्तर में लगा नीतीश का नया पोस्टर, 'न्याय के साथ विकास और कानून के राज' का संदेश
पटना के जदयू कार्यालय में पुराने पोस्टर को हटाकर नया पोस्टर लगा दिया गया है. एनडीए की सरकार बनने के बाद सत्ताधारी दल जदयू कार्यालय में बड़ा बदलाव है. नए पोस्टर में न्याय के साथ विकास और कानून का राज स्थापित करने की फिर से बात कही गई है. - बोले डिप्टी CM तारकिशोर- PM की 'मन की बात' से मिलता है राजनीतिक रोड मैप
मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी देशवासियों से संवाद किया. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसे प्रेरणादायी बताते हुए सराहना की. - पश्चिमी चंपारण: बाढ़ ग्रस्त इलाके में किसान कर रहे पोर्टेबल खेती, खेतों में मचान पर उगा रहे सब्जियां
गंडक नदी के तटवर्तीय इलाके में हर साल बाढ़ आती है. जिससे यहां के किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं. इस साल रजवटिया, चकदहवा और ठकराहां ने विक्लप के तौर पर पोर्टेबल खेती शुरू की. जोकि उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. - इस बार हैदराबाद में भाजपा का मेयर होगा : अमित शाह
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद के दौरे पर हैं. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं. जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को मतदान होंगे. नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे. शाह ने करीब एक घंटे का रोड शो किया. इसके बाद शाह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोड शो को देखकर मुझे भरोसा है कि भाजपा अबकी बार सीट बढ़ाने के लिए संगठन बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है. इस बार चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा. हैदराबाद की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.. - महिला हत्याकांड पर विपक्ष को दिया रेणु देवी ने जवाब, कहा- सोया नहीं है प्रशासन, होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि प्रशासन सोया नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं. इस सरकार में महिलाओं के अंदर जो आत्मविश्वास जगा है और सुरक्षा का भाव आया है. हम उसपर कायम रहेंगे. - बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार, अब तक 1259 की मौत
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 2,28,251 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 5648 है. - मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण बिठाना 'टेढ़ी खीर', कैबिनेट में कौन होगा मुस्लिम चेहरा?
खबर है कि जल्द ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. ऐसे में जातिगत समीकरण बिठाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार को काफी मेहनत करनी पड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर... - पटना सड़क हादसा : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर की आगजनी
पटना में बस ड्राइवर की लापरवाही से चार लोगों मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी कर जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. - जानलेवा हुई पटना की हवा, एक्यूआई लेवल 380 तक पहुंचा
राजधानी पटना की हवा जहरीली होती जा रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की माने तो एक्यूआई 301 से जैसे ही ज्यादा हो जाता है, उस इलाके की हवा ज्यादा दूषित हो जाती है. गाड़ियों की वजह से राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल 301 से ज्यादा हो गया है.