ये हैं बिहार की दस बड़ी खबरे
- बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1.36 लाख, रिकवरी रेट 87.70 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में बिहार से 1 हजार 324 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 36 हजार 337 पहुंच गई है. - बिहार महासमर 2020: बिहार चुनाव में आज से कांग्रेस का बिगुल, राहुल गांधी भी करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने इसे बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का नाम दिया है. - आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, जानिए क्यों किया जाता है मोक्ष की नगरी गयाजी में पिंडदान?
गया को तीर्थों का प्राण कहा गया है. संपूर्ण भारत में गया ही ऐसा शहर है जिसके लिए लोग श्रद्धा से गया जी कहकर संबोधित करते हैं. इस शहर की चर्चा ऋग्वेद में भी है. पितृपक्ष के लिए गया जी विश्वभर में जाना जाता है. पढ़ें पूरी खबर... - जेईई मेन्स एग्जाम आज से, एग्जामिनेशन हॉल में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें
जेईई मेन परीक्षा को लेकर देशभर में लंबे समय से हो रहे विरोधों के बीच आज से यानी 1 सितंबर से जेईई मेन परीक्षा आयोजित होने वाली है. - सुशांत सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती से होगी 5वें दिन की पूछताछ
सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई पूछताछ में रोज नई बात सामने आ रही है. एक्टर की गर्लफ्रेंड से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. - JDU से निष्कासित मंजू वर्मा ने खुद को बताया पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, टिकट मिलने की उम्मीद
पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह चेरिया बिरयारपुर की विधायक कुमार मंजू वर्मा ने खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाते हुए जनता की सेवा करने का मौका देगी. - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. नेताओं ने कहा कि उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण पक्ष और विपक्ष समान रूप से आदर और सम्मान देते थे. ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करते हुए प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल में कई पदों पर रहकर देश की सेवा की. - पटना AIIMS में सोमवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत, 16 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. जिले में सोमवार को 154 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 21,045 लोग संक्रमित पाए गए हैं. - मोतिहारी: बाढ़ ने गन्ना किसानों की तोड़ी कमर, सरकार से मदद की आस
जिले में आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. बाढ़ ने खरीफ फसल को चौपट तो कर ही दिया है. गन्ना किसानों को भी बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है. अब किसानों की आखिरी उम्मीद सरकार से ही बची है. - कटिहारः SP ने 6 थानाध्यक्षों का किया तबादला, जानें कौन कहा गए
एसपी विकास कुमार ने सोमवार को जिले के 6 थानाध्यक्षों का तबादला किया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह तबादले किए गए हैं.