ETV Bharat / state

Top 10 @7PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना में जलजमाव

चुनावी साल में पटना में जलजमाव को लेकर सीएम और नेता प्रतिपक्ष सड़कों पर हैं. वहीं, सर्वदलीय बैठक में आरजेडी को नहीं बुलाने पर सांसदो ने विरोध जताया है जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:00 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • जल जमाव के बाद सड़क पर उतरे सीएम और नेता प्रतिपक्ष

गुरुवार की रात हुई बारिश के बाद पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जलमग्न इलाकों का जायजा लिया.

  • जल जमाव को तेजस्वी ने बताया भ्रष्टाचारी आपदा

गुरुवार को हल्की बारिश में कई इलाके जल मग्न हो गए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी की ब्लू प्रिंट की मांग की है. वहीं, प्राकृतिक आपदा से ज्यादा भ्रष्टाचारी आपदा बताया है.

  • राजधानी में जलजमाव पर नगर विकास मंत्री ने दी सफाई

पिछले साल राजधानी के जलमग्न होने के बाद इस साल हल्की बारिश में कई इलाके में जलजमाव हो गया. वहीं, दावा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल जलजमाव नहीं होगा. हालांकि, बारिश होने पर शहर में कुछ समय तक कहीं-कहीं पानी लग जाना स्वभाविक है.

  • सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने पर आरजेडी सांसदों का विरोध

पीएम ने आरजेडी को सर्वदलीय बैठक में नहीं आमंत्रित किया. जिससे नाराज आरजेडी के राज्यसभा सांसदों ने विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. सांसदो ने कहा कि हमें आमंत्रण नहीं मिला, हम आहत हैं.

  • आरजेडी के विरोध पर बीजेपी का पलटवार

पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी को शामिल नहीं किया गया है. इस पर आरजेडी हमलावर है. विपक्ष के सवालों पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में सभी को नियम के तहत ही बुलाया जाता है. शायद आरजेडी फिट नहीं बैठ रही होगी.

  • एनडीए नेताओं की सलाह, चुप रहें राहुल गांधी

भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, उनके बयान पर एनडीए नेताओं ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है. एनडीए के नेताओं का मानना है कि उनकी चुप्पी ही देश की मदद कर सकती है. वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है.

  • बीपीएससी ने जारी किया 65वीं मुख्य परीक्षा का डेट

बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वें परीक्षा का डेट घोषित कर दिया है. इसकी जानकारी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई हैं. मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा अगले महीने 25, 26 और 28 जुलाई को संभावित है. परीक्षा का पूरा कार्यक्रम और समय आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा.

  • अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का CM नीतीश ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार रामचक बैरिया पहुंचे. जहां एकड़ में बन रहे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निरीक्षण कर कार्यों की पूरी जानकारी ली. बस टर्मिनल राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा.

  • घर जाकर रविशंकर प्रसाद ने दी सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे. रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने अभिनेता के पिता केके सिंह और उनकी बहन समेत शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

  • पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंदन

लद्दाख में चीन बार्डर पर शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचा. जहां, उनको अंतिम विदाई दी गई. शहादत पर शहीद के मां-बाप और भाई समेत परिजनों ने फक्र जताया है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • जल जमाव के बाद सड़क पर उतरे सीएम और नेता प्रतिपक्ष

गुरुवार की रात हुई बारिश के बाद पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जलमग्न इलाकों का जायजा लिया.

  • जल जमाव को तेजस्वी ने बताया भ्रष्टाचारी आपदा

गुरुवार को हल्की बारिश में कई इलाके जल मग्न हो गए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी की ब्लू प्रिंट की मांग की है. वहीं, प्राकृतिक आपदा से ज्यादा भ्रष्टाचारी आपदा बताया है.

  • राजधानी में जलजमाव पर नगर विकास मंत्री ने दी सफाई

पिछले साल राजधानी के जलमग्न होने के बाद इस साल हल्की बारिश में कई इलाके में जलजमाव हो गया. वहीं, दावा करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल जलजमाव नहीं होगा. हालांकि, बारिश होने पर शहर में कुछ समय तक कहीं-कहीं पानी लग जाना स्वभाविक है.

  • सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने पर आरजेडी सांसदों का विरोध

पीएम ने आरजेडी को सर्वदलीय बैठक में नहीं आमंत्रित किया. जिससे नाराज आरजेडी के राज्यसभा सांसदों ने विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. सांसदो ने कहा कि हमें आमंत्रण नहीं मिला, हम आहत हैं.

  • आरजेडी के विरोध पर बीजेपी का पलटवार

पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी को शामिल नहीं किया गया है. इस पर आरजेडी हमलावर है. विपक्ष के सवालों पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में सभी को नियम के तहत ही बुलाया जाता है. शायद आरजेडी फिट नहीं बैठ रही होगी.

  • एनडीए नेताओं की सलाह, चुप रहें राहुल गांधी

भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, उनके बयान पर एनडीए नेताओं ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है. एनडीए के नेताओं का मानना है कि उनकी चुप्पी ही देश की मदद कर सकती है. वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है.

  • बीपीएससी ने जारी किया 65वीं मुख्य परीक्षा का डेट

बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वें परीक्षा का डेट घोषित कर दिया है. इसकी जानकारी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई हैं. मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा अगले महीने 25, 26 और 28 जुलाई को संभावित है. परीक्षा का पूरा कार्यक्रम और समय आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा.

  • अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का CM नीतीश ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार रामचक बैरिया पहुंचे. जहां एकड़ में बन रहे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निरीक्षण कर कार्यों की पूरी जानकारी ली. बस टर्मिनल राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा.

  • घर जाकर रविशंकर प्रसाद ने दी सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे. रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने अभिनेता के पिता केके सिंह और उनकी बहन समेत शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

  • पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंदन

लद्दाख में चीन बार्डर पर शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचा. जहां, उनको अंतिम विदाई दी गई. शहादत पर शहीद के मां-बाप और भाई समेत परिजनों ने फक्र जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.