ETV Bharat / state

Top 10 @7AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार पार कर चुकी हैं. वहीं, पटना को पीछे छोड़ते हुए खगड़िया सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला बन गया है. साथ ही अब सभी जिलों में कोरोना की जांच होगी.

Patna
Patna
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 8:10 AM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार 551

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पटना को पीछे कर खगड़िया बना सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला

कोरोना संक्रमण के मामले में खगड़िया सर्वाधिक संक्रमित जिला बन गया है. इसके पहले पटना सर्वाधिक संक्रमित जिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि खगडिया में अब संक्रमितों की कुल संख्या 273 हो गई है.

कोरोना काल में श्रमिकों की बदहाली पर बरसे तेजस्वी

शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार को लेकर तेजस्वी की नाराजगी साफ झलक रही थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों को रोजगार का आश्वासन देने के अलावा सरकार के पास क्या रोडमैप है.

नाइट कर्फ्यू में मिली रियायत

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अनलॉक वन में रियायतें दी जा रही है. बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भी नाइट कर्फ्यू की अवधि में आने-जाने की छूट दी गई है.

बिहार के सभी जिलों में अब होगी कोरोना की जांच

बिहार के सूचना सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रहे क्वारंटीन सेंटरों की जानकारी दी. साथ ही मरीजों की संख्या से अवगत कराया.

पूर्वी चंपारण में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा राष्ट्रीय औसत के नजदीक

पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा संतोष जनक है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 120 हैं, जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

9 अगस्त को लगेंगे प्रदेश में ढाई करोड़ पेड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं. अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आते रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया पौधारोपण

अश्विनी चौबे ने कहा कि मानवीय मांग को पूरी करने के लिए पौधों की कटाई की जा रही है. पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस वजह से पिछले कुछ साल में पर्यावरण में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

हाथी का दांत साबित हो रहा है दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पटवन की समस्या दूर करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत हुई, ताकि सस्ते दर पर किसानों को खेतों पर बिजली मिल सके. लेकिन यह योजना जिले में हाथी का दांत साबित हो रहा है. पोल और ट्रांसफार्मर लगाए 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों के खेतों तक बिजली नहीं पहुंच सका है.

करोड़ों के घाटे में पटना Zoo

बिहार में लागू लॉकडाउन के दौरान सड़के वीरान रहीं. वहीं, पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा. ऐसे में बात करें पटना स्थित वन्य जीव एवं प्राणी उद्यान की, तो पटना चिड़ियाघर 15 मार्च को बंद कर दिया गया.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार 551

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पटना को पीछे कर खगड़िया बना सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिला

कोरोना संक्रमण के मामले में खगड़िया सर्वाधिक संक्रमित जिला बन गया है. इसके पहले पटना सर्वाधिक संक्रमित जिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि खगडिया में अब संक्रमितों की कुल संख्या 273 हो गई है.

कोरोना काल में श्रमिकों की बदहाली पर बरसे तेजस्वी

शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार को लेकर तेजस्वी की नाराजगी साफ झलक रही थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों को रोजगार का आश्वासन देने के अलावा सरकार के पास क्या रोडमैप है.

नाइट कर्फ्यू में मिली रियायत

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अनलॉक वन में रियायतें दी जा रही है. बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भी नाइट कर्फ्यू की अवधि में आने-जाने की छूट दी गई है.

बिहार के सभी जिलों में अब होगी कोरोना की जांच

बिहार के सूचना सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रहे क्वारंटीन सेंटरों की जानकारी दी. साथ ही मरीजों की संख्या से अवगत कराया.

पूर्वी चंपारण में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा राष्ट्रीय औसत के नजदीक

पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा संतोष जनक है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 120 हैं, जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

9 अगस्त को लगेंगे प्रदेश में ढाई करोड़ पेड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं. अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आते रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया पौधारोपण

अश्विनी चौबे ने कहा कि मानवीय मांग को पूरी करने के लिए पौधों की कटाई की जा रही है. पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है. इस वजह से पिछले कुछ साल में पर्यावरण में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

हाथी का दांत साबित हो रहा है दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पटवन की समस्या दूर करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत हुई, ताकि सस्ते दर पर किसानों को खेतों पर बिजली मिल सके. लेकिन यह योजना जिले में हाथी का दांत साबित हो रहा है. पोल और ट्रांसफार्मर लगाए 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों के खेतों तक बिजली नहीं पहुंच सका है.

करोड़ों के घाटे में पटना Zoo

बिहार में लागू लॉकडाउन के दौरान सड़के वीरान रहीं. वहीं, पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा. ऐसे में बात करें पटना स्थित वन्य जीव एवं प्राणी उद्यान की, तो पटना चिड़ियाघर 15 मार्च को बंद कर दिया गया.

Last Updated : Jun 6, 2020, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.