नई दिल्ली/पटना: मुजफ्फरपुर में एईएस के कारण अबतक 70 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों बच्चों का इलाज फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गुरूवार को दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो रही मौत को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया.
बिहार स्वास्थ्य मंत्री को दी गई जानकारी
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय टीम की रिपोर्ट की समीक्षा की गई . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उठाये गए कदमों के बारे में भी बताया गया.
लोगों को जागरूक होने की जरूरत
एईएस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था, आशा वर्करों को एक्टिव करने के अलावा इस बीमारी के कारणों को लोगों को बताने पर बल दिया गया है.