पटना: गणतंत्र दिवस के 72वे वर्षगांठ के मौके पर पटना सिटी में कई सामाजिक संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा पटना साहिब स्टेशन से निकलकर भद्र घाट और फिर कई रास्ते से घूमते हुए फिर भद्रघाट पहुंची.
तिरंगा यात्रा
इस तिरंगा यात्रा में आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले सपूतों को याद किया गया. भारत माता की जय की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया. इधर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पटना की मेयर सीता साहू ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गानों के साथ हुई.
यह भी पढ़ें- सलाम! ...उस दौरान 'अंग्रेजों की गन' पर भारी था 'योगा देवी' का 'स्लोगन'
वीर सपूतों को किया गया नमन
विकास मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम साह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद वीर सेनानियों का सन्देश जनजन तक पहुंचाना हैं. जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी.