पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 अक्टूबर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें दरभंगा हवाई अड्डा मैदान में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी चुनावी सभा को राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज कैंपस में 2:30 बजे संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगे एसपीजी के अलावे अर्धसैनिक बल के साथ बिहार पुलिस और बीएमपी के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना समेत दरभंगा और मुजफ्फरपुर के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 28 अक्टूबर को लेकर पटना के वेटरनरी कॉलेज के आसपास ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री के चुनावी सभा स्थल को और हेलीपैड को एसपीजी ने अपने अंडर में ले लिया है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान के अंदर का जिम्मा एसपी स्तर के अधिकारी को दिया गया है. हरे एक गेट पर सघन तलाशी की जा रही है. प्रधानमंत्री के सुरक्षा में अन्य जिलों के डीएसपी और थानेदारों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
देश के प्रधानमंत्री का बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा को लेकर दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना के चौक-चौराहों समेत होटलों ढाबों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. होटलों में रह रहे व्यक्तियों से उनका पूरा डिटेल पुलिस जुटा रही है. प्रधानमंत्री पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा जिस रूट से होकर सभा स्थल तक जाएंगे वहां के सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इसकी जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है. पूरे रास्ते पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के कारकेत का रिहर्सल होगा.
28 को बिहार आएंगे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बेहद अनुभवी पुलिस अफसरों को रखने का निर्णय पुलिस मुख्यालय ने लिया है. आगामी 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान भी होना है. इसी बीच दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री का जनसभा दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा दौरा 1 नवंबर को होने जा रहा है. जिसमें बिहार के छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर में होगा और चौथा और अंतिम दौरा 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होना है.