ETV Bharat / state

जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर दंपति पर अटकी शक की सुई, पुलिस हिरासत में 3 युवक

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:45 PM IST

पटना में अवैध संबंध के चलते जिम ट्रेनर (Gym Trainer) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत फायरिंग मामले (Firing in Patna) में पुलिस की टीम ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. पटना पुलिस कार्यालय में हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी डॉक्टर दंपति पर ही पुलिसिया शक की सुई घूम रही है.

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी के बीच हर दिन होती थी बात... 9 महीने 1000 से ज्यादा कॉल, देर रात 30-40 मिनट बतियाते थे दोनों

पटना पुलिस कार्यालय के स्पेशल सेल में हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में और लोगों की भी संलिप्तता को उजागर करने को लेकर पुलिस डॉक्टर की पत्नी की कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरी वारदात को अंजाम देने में डॉक्टर राजीव की पत्नी खुशबू का हाथ लग रहा है, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार की सुबह कदमकुआं (Kadamkuan Police Station) के लोहा सिंह गली का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. स्कूटी से जा रहे एक जिम ट्रेनर को पांच गोलियां (Firing in Patna) मारी गयी. हालांकि, जिम ट्रेनर विक्रम गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति

बताया जा रहा है कि पटना के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर की पत्नी से अवैध संबंध के कारण ये खूनी खेल को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच अवैध संबंध था. दोनों के बीच एक हजार से ज्यादा कॉल हुए हैं. ज्यादातर देर रात बातचीत होती थी.

घायल विक्रम सिंह राजपूत की उम्र 30 साल बताई गई है. कई वर्षों से इनका पूरा परिवार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गोरैया स्थान के पास रहा करता है. विक्रम सिंह का छोटा भाई भी एक जिम का ट्रेनर है. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार क्रिटिकल अवस्था में पटना के पीएमसीएच में घायल जिम ट्रेनर विक्रम का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

वहीं, पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गौरैया स्थान के पास किराए के मकान में रहने वाली विक्रम की मां और उसकी पत्नी बताती है कि उनका परिवार बांका के हरपुर गांव का मूल रूप से रहने वाला है. पिछले कई दशकों से रोजी रोटी के कारण उनका परिवार पटना में रह रहा है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत फायरिंग मामले (Firing in Patna) में पुलिस की टीम ने तीन युवक को हिरासत में लिया है. पटना पुलिस कार्यालय में हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी डॉक्टर दंपति पर ही पुलिसिया शक की सुई घूम रही है.

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी के बीच हर दिन होती थी बात... 9 महीने 1000 से ज्यादा कॉल, देर रात 30-40 मिनट बतियाते थे दोनों

पटना पुलिस कार्यालय के स्पेशल सेल में हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में और लोगों की भी संलिप्तता को उजागर करने को लेकर पुलिस डॉक्टर की पत्नी की कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरी वारदात को अंजाम देने में डॉक्टर राजीव की पत्नी खुशबू का हाथ लग रहा है, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार की सुबह कदमकुआं (Kadamkuan Police Station) के लोहा सिंह गली का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. स्कूटी से जा रहे एक जिम ट्रेनर को पांच गोलियां (Firing in Patna) मारी गयी. हालांकि, जिम ट्रेनर विक्रम गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति

बताया जा रहा है कि पटना के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर की पत्नी से अवैध संबंध के कारण ये खूनी खेल को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच अवैध संबंध था. दोनों के बीच एक हजार से ज्यादा कॉल हुए हैं. ज्यादातर देर रात बातचीत होती थी.

घायल विक्रम सिंह राजपूत की उम्र 30 साल बताई गई है. कई वर्षों से इनका पूरा परिवार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गोरैया स्थान के पास रहा करता है. विक्रम सिंह का छोटा भाई भी एक जिम का ट्रेनर है. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार क्रिटिकल अवस्था में पटना के पीएमसीएच में घायल जिम ट्रेनर विक्रम का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

वहीं, पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के गौरैया स्थान के पास किराए के मकान में रहने वाली विक्रम की मां और उसकी पत्नी बताती है कि उनका परिवार बांका के हरपुर गांव का मूल रूप से रहने वाला है. पिछले कई दशकों से रोजी रोटी के कारण उनका परिवार पटना में रह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.