ETV Bharat / state

अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी से भी कोरोना मामले आये सामने, 28 जिलों में कुल 366 मरीज - Corona in 28 districts of Bihar

संजय कुमार ने बताया कि सोमवार तक कोरोना प्रभावित जिलों की कुल संख्या 25 थी. अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 28 हो गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:11 AM IST

पटना: राज्य के तीन और जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को पहली बार अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी से एक-एक पॉजिटिव समेत कुल 20 संक्रमित मिले हैं. इन 20 लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गई है, जबकि कोरोना के प्रभाव वाले जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. मंगलवार तक राज्य में 19851 सैंपल की जांच की जा चुकी थी.

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि गोपालगंज और कैमूर से मंगलवार को कुल 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें चार कैमूर और छह गोपालगंज के हैं. इन दोनों जिलों से पहले भी संक्रमित मिल चुके हैं. दोनों जिलों के अधिकारियों से यह जानकारी मांगी गई है कि आज मिले संक्रमित, राज्य के बाहर से आए हैं या फिर पुरानी चेन के हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा संभावना इस बात की है कि दोनों जिलों में पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए होंगे.

तीन और जिले कोरोना की चपेट में आए
संजय कुमार ने बताया कि सोमवार तक कोरोना प्रभावित जिलों की कुल संख्या 25 थी. अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 28 हो गई है. सीतामढ़ी के नानपुर से एक संक्रमित मिला है, जो गाजियाबाद से लौटा था. शेखपुरा से जो व्यक्ति मिला है, वह लोदीपुर का रहने वाला है. यह व्यक्ति भी राज्य के बाहर से आया है. अररिया वाला संक्रमित चिकनी कमलदह से मिला है.

बांका से भी मिला एक संक्रमित
इन तीनों जिलों के अलावा मंगलवार को ही बांका से भी एक संक्रमित मिला है. यह व्यक्ति पोखरी अमानगंज का रहने वाला है. इसकी कांटैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है. मंगलवार को जहानाबाद, बक्सर, बांका और मुंगेर से एक बार फिर संक्रमित केस मिले हैं. जहानाबाद के काको स्थित चंदुबीघा से तीन पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जमालपुर मुंगेर से दो, बक्सर के नया भोजपुर और बांका से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

कुल संक्रमित मामले:
मुंगेर- 92, पटना- 39, नालंदा- 35, रोहतास- 32, सिवान- 30, बक्सर- 26, कैमूर- 17, गोपालगंज- 18, बेगूसराय- 9, भोजपुर- 9, औरंगाबाद- 7, गया- 6, मधुबनी- 5, भागलपुर- 5, पूर्वी चंपारण- 5, नवादा- 4, अरवल- 4, सारण- 4, लखीसराय- 4, वैशाली- 2, बांका- 3, दरभंगा- 1, पूर्णियां- 1, मधेपुरा- 1, जहानाबाद- 4, शेखपुरा- 1, अररिया- 1, सीतामढ़ी- 1:

कुल 366

पटना: राज्य के तीन और जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को पहली बार अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी से एक-एक पॉजिटिव समेत कुल 20 संक्रमित मिले हैं. इन 20 लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गई है, जबकि कोरोना के प्रभाव वाले जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. मंगलवार तक राज्य में 19851 सैंपल की जांच की जा चुकी थी.

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि गोपालगंज और कैमूर से मंगलवार को कुल 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें चार कैमूर और छह गोपालगंज के हैं. इन दोनों जिलों से पहले भी संक्रमित मिल चुके हैं. दोनों जिलों के अधिकारियों से यह जानकारी मांगी गई है कि आज मिले संक्रमित, राज्य के बाहर से आए हैं या फिर पुरानी चेन के हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा संभावना इस बात की है कि दोनों जिलों में पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए होंगे.

तीन और जिले कोरोना की चपेट में आए
संजय कुमार ने बताया कि सोमवार तक कोरोना प्रभावित जिलों की कुल संख्या 25 थी. अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 28 हो गई है. सीतामढ़ी के नानपुर से एक संक्रमित मिला है, जो गाजियाबाद से लौटा था. शेखपुरा से जो व्यक्ति मिला है, वह लोदीपुर का रहने वाला है. यह व्यक्ति भी राज्य के बाहर से आया है. अररिया वाला संक्रमित चिकनी कमलदह से मिला है.

बांका से भी मिला एक संक्रमित
इन तीनों जिलों के अलावा मंगलवार को ही बांका से भी एक संक्रमित मिला है. यह व्यक्ति पोखरी अमानगंज का रहने वाला है. इसकी कांटैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है. मंगलवार को जहानाबाद, बक्सर, बांका और मुंगेर से एक बार फिर संक्रमित केस मिले हैं. जहानाबाद के काको स्थित चंदुबीघा से तीन पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जमालपुर मुंगेर से दो, बक्सर के नया भोजपुर और बांका से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

कुल संक्रमित मामले:
मुंगेर- 92, पटना- 39, नालंदा- 35, रोहतास- 32, सिवान- 30, बक्सर- 26, कैमूर- 17, गोपालगंज- 18, बेगूसराय- 9, भोजपुर- 9, औरंगाबाद- 7, गया- 6, मधुबनी- 5, भागलपुर- 5, पूर्वी चंपारण- 5, नवादा- 4, अरवल- 4, सारण- 4, लखीसराय- 4, वैशाली- 2, बांका- 3, दरभंगा- 1, पूर्णियां- 1, मधेपुरा- 1, जहानाबाद- 4, शेखपुरा- 1, अररिया- 1, सीतामढ़ी- 1:

कुल 366

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.