ETV Bharat / state

बिहार में का बा, बेरोजगारी बा! 10 महीनों में तीन गुना वृद्धि, NCSP के आंकड़े - बिहार में का बा, बेरोजगारी बा

राज्य की आर्थिक सेहत बेहतर है. अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पिछले कई वर्षों से डबल डिजिट में लगातार बनी हुई है. लेकिन, बिहार में 10 महीनों में तीन गुना बेरोजगारी बढ़ी है. (Rise In Unemployment In Bihar) हुई है. एनसीएसपी के आंकड़ों के अनुसार साल भर में बेरोजगारों की संख्या में करीब तीन फीसदी की वृद्धि हुई है. पढ़िये पूरी खबर..

बिहार में बेरोजगारी
बिहार में बेरोजगारी
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:25 PM IST

पटना: नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएसपी) के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले एक साल में बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या में तीन गुना वृद्धि (Unemployed Youth Number Three Fold Increase In Bihar) हुई है. मार्च 2021 तक राज्य में पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की कुल संख्या 78 लाख 259 थी और पिछले 10 महीनों में यह संख्या 2 लाख 67 हजार 635 हो गई है.

ये भी पढ़ें-बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी, युवाओं से की अपील- 'हमारा साथ दीजिए, आपके सपनों को पूरा करेंगे'

पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में साल 2020 की तुलना में 2021 में पोर्टल पर पंजीकरण तीन गुना ज्यादा था. वहीं अक्टूबर 2021 में अधिकतम 63 हजार 524 लोगों ने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया. इसके अलावा, जून 2021 में 7967, जुलाई में 18 हजार 17, अगस्त में 20 हजार 968, सितंबर में 53 हजार 906, नवंबर में 62 हजार 983, दिसंबर में 20 हजार 766 और इस वर्ष जनवरी में 13 हजार लोगों ने अपना पंजीकरण कराया.

आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले 10 महीनों में 222 ट्रांसजेंडरों ने भी पोर्टल पर बेरोजगार व्यक्तियों के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. सर्वाधिक 28 ट्रांसजेंडरों ने वैशाली जिले से, अररिया से दो, औरंगाबाद से चार, बांका से एक, बेगूसराय 11, भोजपुर 4, भागलपुर 1, जहानाबाद 1, कैमूर 5, कटिहार 8, खगड़िया 2, किशनगंज 1, लखीसराय 6 से अपना नाम दर्ज कराया. , मधेपुरा 3, मधुबनी 1, मुंगेर 5, मुजफ्फरपुर 13, नालंदा 9, नवादा 3, पश्चिम चंपारण 4, पटना 11, पूर्वी चंपारण 13, पूर्णिया 3, रोहतास 4, समस्तीपुर 8 और सारण से 9 ने नाम दर्ज कराया है.

बेरोजगारी उन मुद्दों में से एक है जहां केंद्र और बिहार सरकार में सत्ताधारी दलों के नेताओं के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. बता दें कि, एनसीएसपी (NCSP) एक सरकारी वेबसाइट है, जहां बेरोजगार युवा अपना नाम दर्ज कराते हैं, और राज्य सरकारें और केंद्र उन्हें उनके प्रोफाइल के अनुसार और भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से नौकरी प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या बढ़ी, 10 महीने में 2.67 लाख लोगों ने कराया निबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएसपी) के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले एक साल में बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या में तीन गुना वृद्धि (Unemployed Youth Number Three Fold Increase In Bihar) हुई है. मार्च 2021 तक राज्य में पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की कुल संख्या 78 लाख 259 थी और पिछले 10 महीनों में यह संख्या 2 लाख 67 हजार 635 हो गई है.

ये भी पढ़ें-बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी, युवाओं से की अपील- 'हमारा साथ दीजिए, आपके सपनों को पूरा करेंगे'

पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में साल 2020 की तुलना में 2021 में पोर्टल पर पंजीकरण तीन गुना ज्यादा था. वहीं अक्टूबर 2021 में अधिकतम 63 हजार 524 लोगों ने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया. इसके अलावा, जून 2021 में 7967, जुलाई में 18 हजार 17, अगस्त में 20 हजार 968, सितंबर में 53 हजार 906, नवंबर में 62 हजार 983, दिसंबर में 20 हजार 766 और इस वर्ष जनवरी में 13 हजार लोगों ने अपना पंजीकरण कराया.

आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले 10 महीनों में 222 ट्रांसजेंडरों ने भी पोर्टल पर बेरोजगार व्यक्तियों के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. सर्वाधिक 28 ट्रांसजेंडरों ने वैशाली जिले से, अररिया से दो, औरंगाबाद से चार, बांका से एक, बेगूसराय 11, भोजपुर 4, भागलपुर 1, जहानाबाद 1, कैमूर 5, कटिहार 8, खगड़िया 2, किशनगंज 1, लखीसराय 6 से अपना नाम दर्ज कराया. , मधेपुरा 3, मधुबनी 1, मुंगेर 5, मुजफ्फरपुर 13, नालंदा 9, नवादा 3, पश्चिम चंपारण 4, पटना 11, पूर्वी चंपारण 13, पूर्णिया 3, रोहतास 4, समस्तीपुर 8 और सारण से 9 ने नाम दर्ज कराया है.

बेरोजगारी उन मुद्दों में से एक है जहां केंद्र और बिहार सरकार में सत्ताधारी दलों के नेताओं के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. बता दें कि, एनसीएसपी (NCSP) एक सरकारी वेबसाइट है, जहां बेरोजगार युवा अपना नाम दर्ज कराते हैं, और राज्य सरकारें और केंद्र उन्हें उनके प्रोफाइल के अनुसार और भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से नौकरी प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में रोजगार मांगने वालों की संख्या बढ़ी, 10 महीने में 2.67 लाख लोगों ने कराया निबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.