पटना : राजधानी पटना के बहादुर हाउसिंग कॉलोनी में तीन (Calf born in Patna Bahadurpur Housing Colony)आंखों का बछड़ा की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. बछड़ा को तीन आंख के साथ जट्टा देखकर लोग इस बछड़े को भोलेनाथ का स्वरूप मान रहे हैं. उसकी अगरबत्ती-फूल, नारियल और पैसा चढ़ाकर पूजा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Patna News: हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रांगण में पंख महिला हाट का आयोजन, सीता साहू ने किया उद्घाटन
देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़: बहादुर हाउसिंग कॉलोनी के शकुंतला देवी एक जर्सी गाय पाली है. गाय बीते कुछ माह से गर्भवती थी. रविवार को गाय ने एक बछड़ा को जन्म दिया. इस बछड़े को तीन आंखें हैं. एक आंख सिर के मध्य में है. बताया जा रहा है कि इसके नाक में दो की जगह चार छिद्र हैं. साथ ही पूंछ जटानुमा है. यह खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई है. कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर तो कोई विज्ञान का चमत्कार जान कर इस तीन आंखों वाले बछड़ा को देखने पहुंच रहा है.
"तीन आंख वाले बछड़ा को दूर-दूर से देखने आ रहे लोग. आरती कर पूजा-पाठ करने में दक्षिणा के रूप में पैसा भी चढ़ा रहे हैं लोग." - शकुंतला देवी
लोग कर रहे हैं पूजा-अर्चना: बहादुर हाउसिंग कॉलोनी के शकुंतला देवी ने बताया कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है.जब उस बछड़े को अलग किया तो उसके तीन आंख और एक जट्टा है. इस दृश्य को देख लोग पूजा पाठ एवं आरती करने लगे. दक्षिणा के रूप में पैसा भी चढ़ाने लगे. उन्होंने बताया कि इस कलयुग में भगवान शिव बछड़े के रूप में जन्म लेकर भक्त को दर्शन दे रहे है. वहीं इस बछड़ा को देखने के लिये दूर-दूर से आ रहे है.