पटनाः नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में कोरोना संक्रमित (Corona Infection) मरीजों की मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. आज भी यहां इलाज के दौरान तीन मरीजों की जान चली गई. मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है. बताया जाता है कि ये सभी मरीज कोविड के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थे.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कचरे का अंबार, दुर्गंध से लोग परेशान
गुरुवार को तीन मरीजों की मौत
कोविड पॉजिटिव होते ही यह सभी मरीज निजी नर्सिंग होम से डिस्चार्ज होकर कोविड डेटिकेडेड हॉस्पिटल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. एनएमसीएच के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार ने इन मरीजों के मौत की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि कहा कि इनसभी मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत, 2 महीने में पहली बार पीएमसीएच में नहीं हुई किसी की DEATH
पिछले दो दिनों में आठ लोगों की गई जान
गौरतलब है कि इधर कोविड डेटिकेडेड अस्पताल में कोविड मरीजों की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. एनएमसीएच में पिछले दो दिन में आठ मरीजों की मौत हुई है. वहीं गुरुवार को तीन कोविड संक्रमित मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. कोविड मरीज की मौत से अस्पताल प्रसाशन में खलबली मची हुई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: NMCH में कोरोना से चार मरीजों की गई जान