ETV Bharat / state

Train Accident in Patna: तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी

पटना में रेल हादसा हुआ है. दानापुर रेल मंडल स्टेशन के यार्ड से बाहर आ रही ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा
दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:12 AM IST

दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा

पटना: राजधानी पटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. खगौल में अहले सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की यह घटना है. बताया जाता है कि दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के पश्चिमी छोर पर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर कर लगभग 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर पटरी के किनारे मिट्टी में जा धंसी. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी भी जानमल की क्षति नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : दो हिस्सों में बंटी चलती हुई मालगाड़ी, बिहार में टला बड़ा रेल हादसा

ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे: वहीं, इस घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं और बेपटरी हुए रेल के डिब्बे को फिर से पटरी के लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेल डिब्बे को दोबारा से रेल पटरी पर लाकर खड़ा किया गया.

यार्ड से संटिंग के लिए जाने के दौरान हादसा: जानकारी के मुताबिक ऑटोमोबाइल केयर के बोगी नंबर 1014236 और 001413 और एसी बोगी (13484) रेलवे यार्ड से निकलकर संटिंग में जा रही थी. जब यह तीनों बोगी प्लेटफार्म नंबर 3, 4 के लगभग 500 मीटर पहले पहुंची थी तो अचानक बोगी में हलचल होते हुए ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने लगी. देखते ही देखते 001413 नंबर की ऑटोमोबाइल कैरियर बोगी पटरी से अलग होकर लगभग एक मीटर अलग मिट्टी मे उतर गई.

पहले भी कई बार हुए रेल हादसे: वहीं, घटना के तुरंत बाद मंडल रेल प्रबंधक के साथ एडीआरएम और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने लगे. काफी मशक्कत के बाद उस बोगी को पटरी पर लाकर संटिंग में ले जाया गया. इधर बागी नंबर 101 4236 रेलवे यार्ड के पास पहुंची ही थी कि फिर से वह पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक ये तीनों बोगी आज से कुछ दिन पहले बिहिया के पास भी इसी तरह के एक्सीडेंट का शिकार हुई थी. सूत्रों की मानें तो दानापुर रेलवे स्टेशन के पास जहां पर यह घटना घटी है, यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो बार यह घटना उसी जगह पर घट चुकी है.

दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा

पटना: राजधानी पटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. खगौल में अहले सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की यह घटना है. बताया जाता है कि दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के पश्चिमी छोर पर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर कर लगभग 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर पटरी के किनारे मिट्टी में जा धंसी. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी भी जानमल की क्षति नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : दो हिस्सों में बंटी चलती हुई मालगाड़ी, बिहार में टला बड़ा रेल हादसा

ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे: वहीं, इस घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं और बेपटरी हुए रेल के डिब्बे को फिर से पटरी के लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेल डिब्बे को दोबारा से रेल पटरी पर लाकर खड़ा किया गया.

यार्ड से संटिंग के लिए जाने के दौरान हादसा: जानकारी के मुताबिक ऑटोमोबाइल केयर के बोगी नंबर 1014236 और 001413 और एसी बोगी (13484) रेलवे यार्ड से निकलकर संटिंग में जा रही थी. जब यह तीनों बोगी प्लेटफार्म नंबर 3, 4 के लगभग 500 मीटर पहले पहुंची थी तो अचानक बोगी में हलचल होते हुए ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने लगी. देखते ही देखते 001413 नंबर की ऑटोमोबाइल कैरियर बोगी पटरी से अलग होकर लगभग एक मीटर अलग मिट्टी मे उतर गई.

पहले भी कई बार हुए रेल हादसे: वहीं, घटना के तुरंत बाद मंडल रेल प्रबंधक के साथ एडीआरएम और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने लगे. काफी मशक्कत के बाद उस बोगी को पटरी पर लाकर संटिंग में ले जाया गया. इधर बागी नंबर 101 4236 रेलवे यार्ड के पास पहुंची ही थी कि फिर से वह पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक ये तीनों बोगी आज से कुछ दिन पहले बिहिया के पास भी इसी तरह के एक्सीडेंट का शिकार हुई थी. सूत्रों की मानें तो दानापुर रेलवे स्टेशन के पास जहां पर यह घटना घटी है, यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो बार यह घटना उसी जगह पर घट चुकी है.

Last Updated : Aug 6, 2023, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.