पटना: बिहार के राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दानापुर के शाहपुर थाना (Shahpur Thana) क्षेत्र के आनंद बाजार (Anand Bazar) रोड स्थित उसरी बाजार के पास का है. यहां गुरुवार को दोपहर में ऑटो रिक्शा और बाइक की भीषण टक्कर हो गयी. इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अनुमंडल अस्पताल दानापुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें - वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक कोचिंग से घर जा रहे थे. इसी क्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार उसरी बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी दी. जिसमें तीनों बाइक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल (बाइक) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
इस घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर ट्रेनिंग डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतकों की पहचान दानापुर निवासी सौरभ कुमार गोलापर, बिट्टू कुमार गभतल के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस तीसरा शव का भी पहचान करवाने में जुटी हुई है.
दोपहिया वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनने से काफी हद तक सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है. ऐसा मानना है कि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट के दौरान मौत का प्रतिशत 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है. कहा जा रहा है कि मृतकों ने हेलमट नहीं पहन रखी थी.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में JCB ने तीन को रौंदा, 2 की हुई मौत