पटना: जिले में दो दिनों पहले दानापुर कोर्ट जाने के क्रम में अपराधियों ने वकील हरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी. बताया गया कि जिस जगह वकील की हत्या हुई, वहां से उनका घर महज दो किलोमीटर की दूरी पर ही था. वहीं इस घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
वकील हरेंद्र सिंह हत्या मामले में बुधवार को पुत्र सुभाष कुमार ने गांव के एक ही परिवार के छह लोगों को नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस नामजद आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10:30 के करीब पिता हरेंद्र सिंह अपने बाइक से पटना कोर्ट जाने के लिये निकले था. उनके पीछे गांव के ही संतोष कुमार, कुलशेखर शर्मा और खुशवंत कुमार भी बाइक से निकले. वे अपने भाई के साथ हॉर्निया का इलाज कराने के लिए पटना जा रहे थे.
![three accused arrested in advocate murder case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:12:51:1599698571_bh-man-02-vakil-hatya-mamla-in-naubatpur_09092020221252_0909f_1599669772_501.jpg)
एसएसपी ने परिजनों से की मुलाकात
सरारी गांव से उत्तर मुर्गी फॉर्म के समीप पहुंचते ही पाया गया कि संतोष कुमार, कुलशेखर शर्मा, खुशवंत कुमार और दो अज्ञात व्यक्ति हरेंद्र सिंह को घेरे हुए थे.इस घटना में पुत्र सुभाष पिता को बचाने के लिए करीब पहुंचना चाहा तो, संतोष कुमार ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर हरेंद्र सिंह पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए. इस घटना के कारण वर्ष 2001 में दादी की हत्या को लेकर कोर्ट के चल रही सुनवाई बताया है. इस घटना के संबंध में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मृतक वकील के परिजनों से मुलाकात की और जल्द ही अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है.