ETV Bharat / state

बिहार के 34.41 लाख किसानों को मिले 1318 करोड़ः सुशील मोदी

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:09 AM IST

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि मुताबिक प्र.मं.सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के किसानों को तीन अलग-अलग किस्तों में यह भुगतान किया गया है. दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा वापस किये गए 7.33 लाख किसानों के आवेदन पत्रों को सुधार करने का भी निर्देश दिया है.

सुशील मोदी

पटनाः बिहार के किसानों को साथ 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत 1318.61 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दी. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की अपने सचिवालय स्थित कक्ष में विस्तृत समीक्षा की.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि योजना के तहत बिहार के 64.31 लाख किसानों ने आवेदन दिया. इनमें 34.41 लाख को पहला किस्त, 26.08 लाख को दूसरा किस्त और 5.50 लाख किसानों को तीसरे किस्त के तौर पर अब तक 1318.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

  • PRESS RELEASE
    =============
    प्र.मं.सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के
    किसानों को 1318 करोड़ का भुगतान-उपमुख्यमंत्री pic.twitter.com/n3fkH9IlFM

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

7.33 लाख किसानों के आवेदन हुए वापस
वहीं, डिप्टी सीएम ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर जांच के लिए बहुत सारे आवेदन लंबित है इसके अलावे भारत सरकार ने खामियों की वजह से आवेदनों वापस किया है. इसके शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल आवदेनों की वापसी आधार संख्या, नाम तथा बैंक विवरणी में त्रुटि के साथ-साथ एलजी डायरेक्टरी में गांव का नाम छूट जाने के कारण हुआ है. भारत सरकार ने 7.33 लाख किसानों के आवेदन पत्रों को वापस कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आवेदनों में शीघ्र सुधार करने और कृषि समन्वकों, अंचलाधिकारियों और एसडीएम के स्तर पर लंबित 9.32 लाख आवेदनों के अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया है.

sushil modi
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

2018-19 में योजना की शुरुआत
आपकों बता दें कि 2018-19 में सरकार ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत की. इसके तहत लघु और सीमांत कृषक परिवारों को आय में सहायता के उद्देश्य से सालाना 6000 रुपया प्रति चार महीने पर 2,000 की दर से तीन बराबर किस्तों में दिया जाना है.

पटनाः बिहार के किसानों को साथ 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत 1318.61 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दी. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की अपने सचिवालय स्थित कक्ष में विस्तृत समीक्षा की.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि योजना के तहत बिहार के 64.31 लाख किसानों ने आवेदन दिया. इनमें 34.41 लाख को पहला किस्त, 26.08 लाख को दूसरा किस्त और 5.50 लाख किसानों को तीसरे किस्त के तौर पर अब तक 1318.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

  • PRESS RELEASE
    =============
    प्र.मं.सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के
    किसानों को 1318 करोड़ का भुगतान-उपमुख्यमंत्री pic.twitter.com/n3fkH9IlFM

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

7.33 लाख किसानों के आवेदन हुए वापस
वहीं, डिप्टी सीएम ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर जांच के लिए बहुत सारे आवेदन लंबित है इसके अलावे भारत सरकार ने खामियों की वजह से आवेदनों वापस किया है. इसके शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल आवदेनों की वापसी आधार संख्या, नाम तथा बैंक विवरणी में त्रुटि के साथ-साथ एलजी डायरेक्टरी में गांव का नाम छूट जाने के कारण हुआ है. भारत सरकार ने 7.33 लाख किसानों के आवेदन पत्रों को वापस कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आवेदनों में शीघ्र सुधार करने और कृषि समन्वकों, अंचलाधिकारियों और एसडीएम के स्तर पर लंबित 9.32 लाख आवेदनों के अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया है.

sushil modi
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

2018-19 में योजना की शुरुआत
आपकों बता दें कि 2018-19 में सरकार ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत की. इसके तहत लघु और सीमांत कृषक परिवारों को आय में सहायता के उद्देश्य से सालाना 6000 रुपया प्रति चार महीने पर 2,000 की दर से तीन बराबर किस्तों में दिया जाना है.

Intro:Body:

sushil modi


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.