पटनाः सीएम नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. तीसरे चरण की यात्रा कैमूर जिले से शुरू होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री रोहतास के दिनारा भी जाएंगे. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान सीएम मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
रोहतास के दिनारा भी जाएंगे सीएम
जल-जीवन-हरियाली यात्रा का तीसरा चरण मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस चरण में सबसे पहले सीएम कैमूर के भगवानपुर में 11 बजे दिन में जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दो बजे रोहतास के दिनारा में तालाब का भ्रमण करेंगे. साथ ही विद्यालय परिसर में कुंआ का जीर्णोद्धार और विद्यालय की छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अवलोकन भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल
सीएम तीन बजे पहुंचेगे औरंगाबाद
इसके बाद तीन बजे सीएम औरंगाबाद के कुटुम्बा में जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराए गए तालाब और पौधरोपण का अवलोकन करेंगे. 18 दिसंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद नवादा, जहानाबाद और अरवल में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके बाद 19 दिसंबर को गया में जल-सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गया के पहाड़पुर स्थित राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी.
पूरी हो चुकी है दो चरणों की यात्रा
बता दें कि इससे पहले सीएम की दो चरण की यात्रा पूरी हो चुकी है. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पहले दो चरणों में सीएम नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण, सीवान, दरभंगा, मोतिहारी, बगहा, समेत कई अन्य जिलों की यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता से भी मिले और तमाम योजानाओं का हाल जाना.