ETV Bharat / state

तीसरे चरण का मतदान खत्म, बिहार में कुल 59.96% वोट पड़े - बिहार में चुनाव

तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान.

third phase of elections in Bihar starts
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 6:24 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बिहार की 5 सीटों में हो रहे मतदान में कुल 59.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वोटिंग 4 बजे तक ही हुई थी. प्रदेश के अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया लोकसभा सीटों पर 82 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

अररिया लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • अररिया में 62.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 4 बजे तक अररिया में 53 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 2 बजे तक अररिया में 42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 12 बजे तक अररिया में 30.71 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में शुरू हुई बारिश, फारबिसगंज और नरपतगंज में मूसलधार बारिश.
  • अररिया में 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 10 बजे तक अररिया में 14.6 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • डीएम वैद्यनाथ ने की लोगों को शांत रहने की अपील
  • नरपतगंज विधानसभा में खराब ईवीएम मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया. मौके पर डीएम और डीसीएलआर पहुंचे
  • 9 बजे तक अररिया में 10 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया के नरपतगंज विधानसभा के बूथ संख्या 12 और 13 पर ईवीएम खराब. मतदाताओं ने किया हंगामा.
  • वोट डालने आई महिला कतार में हुई बेहोश
  • 8 बजे तक अररिया में 3 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में मतदान की प्रक्रिया शुरू है. यहां मतदाता वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जा रहे हैं.
  • यहां 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • इनकी किस्मत का फैसला अब मतदाताओं के हाथ में हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    चूल्हा चौका छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

सुपौल लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • सुपौल में 62.80 प्रतिशत मतदान पड़ा.
  • 5 बजे तक सुपौल में 57 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 4 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान
  • 3 बजे तक सुपौल में 45 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 2 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक सुपौल में 33 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 12 बजे तक 28.5 प्रतिशत मतदान
  • 11 बजे तक सुपौल में 22 प्रतिशत मतदान
  • 10 बजे तक सुपौल में 11.5 प्रतिशत मतदान
  • शाहनवाज हुसैन ने किया मतदान, सदर बाजार के बूथ संख्या 151 पर डाला वोट
  • 9 बजे तक सुपौल में 8.3 प्रतिशत मतदान
  • ठीक हुई बूथ संख्या पर ईवीएम, पड़ रहे हैं वोट
  • बूथ संख्या 30 पर ईवीएम खराब, मॉक पोल के बाद ईवीएम हुआ खराब
  • 8 बजे तक सुपौल में 4 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • इनके लिए मतदाता अपने वोट की आहुति दे रहे हैं.
    • अररिया: लोकतंत्र के महापर्व में अमेरिका से वोट देने पहुंचा युवक https://t.co/gD3zycDnMM

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मधेपुरा लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • मधेपुरा में कुल मतदान 59.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 5 बजे तक मधेपुरा में 54 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 4 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 3 बजे तक मधेपुरा में 43 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 2 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 1 बजे तक मधेपुरा में 30 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 11 बजे तक मधेपुरा में 17.5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • शरद यादव ने किया मतदान, उन्होंने वोटिंग के बाद कहा देश में अघोषित आपातकाल है.
  • मधेपुरा में 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मतदान केंद्र 168 पर ईवीएम खराब, गमहरिया थाना क्षेत्र में भी ईवीएम खराब होने की खबर
  • सिंहेश्वर के गहुमानी में भी कई ईवीएम खराब
  • मधेपुरा में 9 बजे तक 8.7 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 8 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • इस सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू है.
  • कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
  • इस बार यहां से13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    मतदाताओं में उत्साह

झंझारपुर लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • झंझारपुर में कुल 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • झंझारपुर में 5 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 4 बजे तक झंझारपुर में 48.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 3 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 2 बजे तक झंझारपुर में 39.85 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 1 बजे तक 31.25 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 12 बजे तक झंझारपुर में 23.75 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 11 बजे तक 18.5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 10 बजे तक झंझारपुर में 15.47 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर लोकसभा में महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव ने गंगापुर गांव में डाला वोट
  • 9 बजे तक झंझारपुर में 11.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 2 बूथों पर ईवीएम बदलने का निर्देश, बूथ संख्या 245 और 246 पर ईवीएम बदलने का निर्देश
  • 8 बजे तक झंझारपुर में 4.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • इस सीट पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • यहां 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटर ईवीएम में कैद कर रहे हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    महिलाओं में भी उत्साह

खगड़िया लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • खगड़िया में 58.83 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म.
  • यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान खत्म हुआ. चार बजे तक होनी थी वोटिंग.
  • खगड़िया में 5 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 4 बजे तक खगड़िया में 53 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • वोटिंग में देरी के चलते खगड़िया में अलौली विधानसभा के बूथ संख्या 148 पर हंगामा, 2 गिरफ्तार
  • 2 बजे तक खगड़िया में 43 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 1 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 12 बजे तक खगड़िया में 23 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 10 बजे तक खगड़िया में 12 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 9 बजे तक खगड़िया में 8 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 8 बजे तक खगड़िया में 5 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • यहां 20 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चुनाव कर्मचारी एवं पुलिस बल संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल और घुड़सवार दस्तों की तैनाती की गई है. साथ ही नदी के पास के क्षेत्रों में नौकाओं के जरिए भी गश्त किया जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराई गई.

चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार
तीसरे चरण के इस चुनाव के लिए करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. तृतीय चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है. चुनाव आयोग ने कहा कि हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

खगड़िया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंद हुआ मतदान

सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक वोटिंग
सभी जगहों पर मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक का समय तय किया गया है. वहीं, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है.

इतने मतदाता करेंगे वोटिंग
आज होने वाले मतदान में कुल 89 लाख 9 हजार 263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष मतदाता और 42 लाख 44 हजार 284 महिला मतदाता साथ ही, 225 थर्ड जेंडर मतदाता और 9 हजार 448 सेवा मतदाता शामिल हैं.

पूरे देश में यहां-यहां हुआ मतदान
23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. पूरे देश में तीसरे चरण में 1630 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा एवं नगर हवेली-एक, दमन और दीव-एक सीट शामिल हैं.

  • बिहार- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
  • उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
  • छत्तीसगढ़- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
  • पश्चिम बंगाल- बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
  • असम- धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी
  • गोवा- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
  • गुजरात -खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा
  • जम्मू- अनंतनाग
  • कर्नाटक- चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
  • केरल- इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा
  • महाराष्ट्र- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
  • ओडिशा- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
  • दादर नागर हवेली- दादर नागर हवेली
  • दमन और दीव- दमन दीव

पटना: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बिहार की 5 सीटों में हो रहे मतदान में कुल 59.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वोटिंग 4 बजे तक ही हुई थी. प्रदेश के अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया लोकसभा सीटों पर 82 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

अररिया लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • अररिया में 62.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 4 बजे तक अररिया में 53 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 2 बजे तक अररिया में 42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 12 बजे तक अररिया में 30.71 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में शुरू हुई बारिश, फारबिसगंज और नरपतगंज में मूसलधार बारिश.
  • अररिया में 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • 10 बजे तक अररिया में 14.6 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • डीएम वैद्यनाथ ने की लोगों को शांत रहने की अपील
  • नरपतगंज विधानसभा में खराब ईवीएम मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लिया. मौके पर डीएम और डीसीएलआर पहुंचे
  • 9 बजे तक अररिया में 10 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया के नरपतगंज विधानसभा के बूथ संख्या 12 और 13 पर ईवीएम खराब. मतदाताओं ने किया हंगामा.
  • वोट डालने आई महिला कतार में हुई बेहोश
  • 8 बजे तक अररिया में 3 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ.
  • अररिया में मतदान की प्रक्रिया शुरू है. यहां मतदाता वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जा रहे हैं.
  • यहां 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • इनकी किस्मत का फैसला अब मतदाताओं के हाथ में हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    चूल्हा चौका छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

सुपौल लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • सुपौल में 62.80 प्रतिशत मतदान पड़ा.
  • 5 बजे तक सुपौल में 57 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 4 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान
  • 3 बजे तक सुपौल में 45 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 2 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक सुपौल में 33 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 12 बजे तक 28.5 प्रतिशत मतदान
  • 11 बजे तक सुपौल में 22 प्रतिशत मतदान
  • 10 बजे तक सुपौल में 11.5 प्रतिशत मतदान
  • शाहनवाज हुसैन ने किया मतदान, सदर बाजार के बूथ संख्या 151 पर डाला वोट
  • 9 बजे तक सुपौल में 8.3 प्रतिशत मतदान
  • ठीक हुई बूथ संख्या पर ईवीएम, पड़ रहे हैं वोट
  • बूथ संख्या 30 पर ईवीएम खराब, मॉक पोल के बाद ईवीएम हुआ खराब
  • 8 बजे तक सुपौल में 4 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • इनके लिए मतदाता अपने वोट की आहुति दे रहे हैं.
    • अररिया: लोकतंत्र के महापर्व में अमेरिका से वोट देने पहुंचा युवक https://t.co/gD3zycDnMM

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मधेपुरा लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • मधेपुरा में कुल मतदान 59.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • 5 बजे तक मधेपुरा में 54 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 4 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 3 बजे तक मधेपुरा में 43 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 2 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 1 बजे तक मधेपुरा में 30 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 11 बजे तक मधेपुरा में 17.5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • शरद यादव ने किया मतदान, उन्होंने वोटिंग के बाद कहा देश में अघोषित आपातकाल है.
  • मधेपुरा में 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मतदान केंद्र 168 पर ईवीएम खराब, गमहरिया थाना क्षेत्र में भी ईवीएम खराब होने की खबर
  • सिंहेश्वर के गहुमानी में भी कई ईवीएम खराब
  • मधेपुरा में 9 बजे तक 8.7 प्रतिशत मतदान पूरा
  • मधेपुरा में 8 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • इस सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू है.
  • कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
  • इस बार यहां से13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    मतदाताओं में उत्साह

झंझारपुर लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • झंझारपुर में कुल 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • झंझारपुर में 5 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 4 बजे तक झंझारपुर में 48.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 3 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 2 बजे तक झंझारपुर में 39.85 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 1 बजे तक 31.25 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 12 बजे तक झंझारपुर में 23.75 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर में 11 बजे तक 18.5 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 10 बजे तक झंझारपुर में 15.47 प्रतिशत मतदान पूरा
  • झंझारपुर लोकसभा में महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव ने गंगापुर गांव में डाला वोट
  • 9 बजे तक झंझारपुर में 11.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • 2 बूथों पर ईवीएम बदलने का निर्देश, बूथ संख्या 245 और 246 पर ईवीएम बदलने का निर्देश
  • 8 बजे तक झंझारपुर में 4.50 प्रतिशत मतदान पूरा
  • इस सीट पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • यहां 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटर ईवीएम में कैद कर रहे हैं.
    third phase of elections in Bihar starts
    महिलाओं में भी उत्साह

खगड़िया लोकसभा सीट पर ऐसे हुआ मतदान

  • खगड़िया में 58.83 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म.
  • यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान खत्म हुआ. चार बजे तक होनी थी वोटिंग.
  • खगड़िया में 5 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 4 बजे तक खगड़िया में 53 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • वोटिंग में देरी के चलते खगड़िया में अलौली विधानसभा के बूथ संख्या 148 पर हंगामा, 2 गिरफ्तार
  • 2 बजे तक खगड़िया में 43 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 1 बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 12 बजे तक खगड़िया में 23 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • खगड़िया में 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 10 बजे तक खगड़िया में 12 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 9 बजे तक खगड़िया में 8 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • 8 बजे तक खगड़िया में 5 प्रतिशत मतदान हुआ पूरा
  • यहां 20 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चुनाव कर्मचारी एवं पुलिस बल संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल और घुड़सवार दस्तों की तैनाती की गई है. साथ ही नदी के पास के क्षेत्रों में नौकाओं के जरिए भी गश्त किया जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराई गई.

चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार
तीसरे चरण के इस चुनाव के लिए करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. तृतीय चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है. चुनाव आयोग ने कहा कि हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

खगड़िया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंद हुआ मतदान

सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक वोटिंग
सभी जगहों पर मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक का समय तय किया गया है. वहीं, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है.

इतने मतदाता करेंगे वोटिंग
आज होने वाले मतदान में कुल 89 लाख 9 हजार 263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष मतदाता और 42 लाख 44 हजार 284 महिला मतदाता साथ ही, 225 थर्ड जेंडर मतदाता और 9 हजार 448 सेवा मतदाता शामिल हैं.

पूरे देश में यहां-यहां हुआ मतदान
23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. पूरे देश में तीसरे चरण में 1630 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा एवं नगर हवेली-एक, दमन और दीव-एक सीट शामिल हैं.

  • बिहार- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
  • उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
  • छत्तीसगढ़- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
  • पश्चिम बंगाल- बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
  • असम- धुबड़ी, कोकराझार, बारपोटा, गुवाहाटी
  • गोवा- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा
  • गुजरात -खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड, मेहसाणा
  • जम्मू- अनंतनाग
  • कर्नाटक- चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
  • केरल- इदुक्की, अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा
  • महाराष्ट्र- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
  • ओडिशा- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
  • दादर नागर हवेली- दादर नागर हवेली
  • दमन और दीव- दमन दीव
Last Updated : Apr 23, 2019, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.