ETV Bharat / state

Bihar Budget Session : गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर बवाल, BJP विधायक ने रिपोर्टिंग टेबल को पटका - Bihar Budget Session

बुधवार को हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. गलवान के शहीदों के अपमान का मुद्दा उठाकर बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए. हालांकि मार्शलों ने उनसे बैनर-पोस्टर छीन लिया लेकिन वह शांत नहीं हुए. इसके बाद विधायक रिपोर्टिंग टेबल को पीटने लगे. साथ ही कुर्सियां भी उछाली. जिस पर स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को जमकर फटकार लगाई.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:13 PM IST

गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सदन में बवाल

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Assembly) का आज तीसरा दिन है. आज सदन का कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने रिपोर्टिंग टेबल को पटक दिया. वहीं कुछ विधायक कुर्सी उछालने लगे. जिसके बाद नाराज विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद विपक्ष की नारेबाजी चलती रही. हालांकि हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल जारी रहा.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Rahul Murder Case : क्या है राहुल सहनी हत्याकांड? मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे पर अड़ी BJP

'सत्ता पक्ष के इशारे पर काम न करें स्पीकर': विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आसन को सत्ता पक्ष के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए. असल में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के कहने पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने के लिए कहा. इसी पर विजय सिन्हा ने कहा कि कल भी यही हुआ था और आज भी यही हो रहा है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. विजय सिन्हा ने गलवान के शहीदों के अपमान के मामले को सदन में उठाया है.

सदन में बोले तेजस्वी यादव: वहीं, हंगामे के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वैशाली के जवान जब शहीद हुए थे तो उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने मैं खुद गया था. उस वक्त आज के नेता प्रतिपक्ष वहां गए थे या नहीं, मुझे नहीं मालूम. जिसके बाद बीजेपी विधायक आक्रोशित हो गए. तेजस्वी ने कहा कि मैंने कहा था कि पार्टी की तरफ से स्मारक भी बनेगा और गेट भी बनेगा. हम जब काम शुरू करवाने गए तो परिवार वालों ने कहा कि किसी और की जमीन पर स्मारक बना दिया जाए, जो संभव नहीं था. शहीद के पिता की गिरफ्तारी की बात सामने आई है. महागठबंधन की सरकार में गलत नहीं होगा.

तेजस्वी और विजय सिन्हा आमने-सामने: तेजस्वी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आसान पर बैठ चुके हैं. जब स्पीकर थे, तब वो कहते थे कि टेबल मत छुओ. कुर्सी मत पटको और आज नीचे आते ही व्यवहार बदल गया. तेजस्वी के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी आप युवा हैं. नकारात्मक भाव को हटाकर सकारात्मक बात आना अच्छी बात है लेकिन पहले अपने मंत्री से माफी मंगवाइये.

बजट सत्र का तीसरा दिन: प्रश्नकाल में आज पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों को सदस्य सदन में लाएंगे, जिनका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री देंगे. वहीं दूसरे हाथ में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन भी चर्चा होगी और सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा.

मंत्री इसराइल मंसूरी से इस्तीफे की मांग: वहीं, बजट सत्र के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर युवक की हत्याकांड का मामला भी खूब गूंजा, जिसमें आरजेडी कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी पर नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान लेने पर विपक्षी शांत हुए थे. सीएम ने इसराइल मंसूरी को बुलाकर पूरी जानकारी ली थी. सदन में भी मुख्यमंत्री ने कहा था इसे दिखवा रहे हैं और उसके बाद सदन में जानकारी देंगे. विधानसभा का बजट सत्र 5 अप्रैल तक चलना है.

गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सदन में बवाल

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Assembly) का आज तीसरा दिन है. आज सदन का कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने गलवान हिंसा के शहीद के पिता की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने रिपोर्टिंग टेबल को पटक दिया. वहीं कुछ विधायक कुर्सी उछालने लगे. जिसके बाद नाराज विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद विपक्ष की नारेबाजी चलती रही. हालांकि हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल जारी रहा.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Rahul Murder Case : क्या है राहुल सहनी हत्याकांड? मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे पर अड़ी BJP

'सत्ता पक्ष के इशारे पर काम न करें स्पीकर': विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आसन को सत्ता पक्ष के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए. असल में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के कहने पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने के लिए कहा. इसी पर विजय सिन्हा ने कहा कि कल भी यही हुआ था और आज भी यही हो रहा है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. विजय सिन्हा ने गलवान के शहीदों के अपमान के मामले को सदन में उठाया है.

सदन में बोले तेजस्वी यादव: वहीं, हंगामे के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वैशाली के जवान जब शहीद हुए थे तो उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने मैं खुद गया था. उस वक्त आज के नेता प्रतिपक्ष वहां गए थे या नहीं, मुझे नहीं मालूम. जिसके बाद बीजेपी विधायक आक्रोशित हो गए. तेजस्वी ने कहा कि मैंने कहा था कि पार्टी की तरफ से स्मारक भी बनेगा और गेट भी बनेगा. हम जब काम शुरू करवाने गए तो परिवार वालों ने कहा कि किसी और की जमीन पर स्मारक बना दिया जाए, जो संभव नहीं था. शहीद के पिता की गिरफ्तारी की बात सामने आई है. महागठबंधन की सरकार में गलत नहीं होगा.

तेजस्वी और विजय सिन्हा आमने-सामने: तेजस्वी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आसान पर बैठ चुके हैं. जब स्पीकर थे, तब वो कहते थे कि टेबल मत छुओ. कुर्सी मत पटको और आज नीचे आते ही व्यवहार बदल गया. तेजस्वी के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी आप युवा हैं. नकारात्मक भाव को हटाकर सकारात्मक बात आना अच्छी बात है लेकिन पहले अपने मंत्री से माफी मंगवाइये.

बजट सत्र का तीसरा दिन: प्रश्नकाल में आज पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों को सदस्य सदन में लाएंगे, जिनका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री देंगे. वहीं दूसरे हाथ में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन भी चर्चा होगी और सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा.

मंत्री इसराइल मंसूरी से इस्तीफे की मांग: वहीं, बजट सत्र के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर युवक की हत्याकांड का मामला भी खूब गूंजा, जिसमें आरजेडी कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी पर नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाए. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान लेने पर विपक्षी शांत हुए थे. सीएम ने इसराइल मंसूरी को बुलाकर पूरी जानकारी ली थी. सदन में भी मुख्यमंत्री ने कहा था इसे दिखवा रहे हैं और उसके बाद सदन में जानकारी देंगे. विधानसभा का बजट सत्र 5 अप्रैल तक चलना है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.