पटना: शिक्षा के मुद्दे को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अनशन का आज तीसरा दिन जारी है. तीसरे दिन उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है. उपेंद्र कुशवाहा के लगातार अनशन से उनका वजन और बीपी काफी प्रभावित हुआ है.
उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन को महागठबंधन में शामिल अन्य दलों का समर्थन मिल रहा है. वो केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठे हैं. गुरुवार के मेडिकल जांच में उनकी सेहत में काफी गिरावट आई है. उनका वजन 65 किलो हो गया है, साथ ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा के अनशन का आज दूसरा दिन, मिल रहा महागठबंधन का समर्थन
केंद्रीय विद्यालय को लेकर अनशन
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे पर आमरण अनशन पर हैं. उनका आरोप है कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद भी नवादा और औरंगाबाद में बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है. इसीलिए केंद्रीय विद्यालय नही खुल पा रहा है.