पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के पैनाल गांव निवासी सहोदर भाई उदय सिंह और विरेन्द्र सिंह के घर को अपना निशाना बनाया. चोर घर में घुसकर गोदरेज, अटैची, ट्रंक आदि का लॉक तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये कैश समेत छह लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:- पटना: कुख्यात अपराधी महेश यादव अपने साथी के साथ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात गृह स्वामी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिवमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गए थे. इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये नगदी समेत छह लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने गांव के बधार से टूटी पेटी और अटैची को बरामद किया है. बरामद पेटी से कीमती सामान गायब थे. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए चोर की गिरफ्तारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान
चोरों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने गांव के बधार से कुछ खुली पेटी और अटैची बरामद की है. पेटी से कीमती सामान गायब थे. वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई है.