दानापुर: बिहार के दानापुर जिले में चोरी करने वाले एक युवक को भीड़ ने तालिबानी सजा (Talibani punishment in Danapur) दी. युवक दुकान के गल्ले से रुपये की चोरी करते दुकानदार ने पकड़ लिया. जिसके बाद चोरको एक खंभे से बांध कर डंडे से पीटा गया. इस बीच किसी ने घटना की सूचना थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को भीड़ से छुड़ाया और थाने लेकर आई.गिरफ्तार चोर दलदली रोड निवासी है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : छपरा में पड़ोसी ने छात्रा को मारी गोली, दोनों के बीच हुआ था विवाद
भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा : पटना दानापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में सोमवार को अहले सुबह किराना दुकान में चोरी करते हुए दुकानदार व स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. भीड़ ने एक खंभे से बांधकर जमकर पीटा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने खंभे से बांधे युवक को खोलकर थाना ले गयी. घटना की खबर मिलते ही लोगों का भीड़ जुट गई.
दुकान के गल्ले से पैसे निकालने लगा: घटना के संबंध में बताया कि थाने के पंचशील नगर स्थित राजनंदनी जनरल स्टोर में युवक ने दुकानदार को सामान का लिस्ट थमाकर कर सामान देने को कहा. दुकानदार ने युवक का हुलिया देखकर भागा दिया. युवक बगल के सत्य गुरुदेव एजेंसी नामक दुकान में जाकर सामान की लिस्ट थमा कर सामान देने को कहा. दुकानदार लिस्ट लेकर सामान पैक करने लगा. इसी दौरान युवक दुकान के गल्ले से पैसे निकालने लगा. जब दुकानदार की नजर पड़ी तो उसे रंगे हाथ पकड़ कर शोर मचाया. भीड़ ने युवक को खंभे में रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की.
"दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चोर दलदली रोड निवासी है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया." -कामेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर